13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा में महिला को निर्वस्त्र घुमाने का मामला : राष्ट्रीय महिला आयोग ने कार्रवाई का ब्यौरा मांगा

पटना : राष्ट्रीय महिला आयोग ने बिहार में एक महिला को निर्वस्त्र घुमाने और उसकी पिटाई करने के मामले में राज्य के पुलिस महानिदेशक से अब तक की गयी कार्रवाई का ब्यौरा मांगा है. महिला आयोग ने एक बयान में कहा कि आयोग ने घटना का स्वतः संज्ञान लिया है. आयोग ने इसे भी गंभीरता […]

पटना : राष्ट्रीय महिला आयोग ने बिहार में एक महिला को निर्वस्त्र घुमाने और उसकी पिटाई करने के मामले में राज्य के पुलिस महानिदेशक से अब तक की गयी कार्रवाई का ब्यौरा मांगा है. महिला आयोग ने एक बयान में कहा कि आयोग ने घटना का स्वतः संज्ञान लिया है. आयोग ने इसे भी गंभीरता से लिया है. अब तक इस मामले में क्या कार्रवाई की गयी है. सोशल मीडिया में इस घटना से जुड़ी तस्वीरें बड़े पैमाने पर शेयर हुई. इसमें कहा गया कि आयोग ने बिहार के पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया है कि वह इस मामले में की गयी कार्रवाई के बारे में आयोग को सूचित करें. खबरों के मुताबिक बिहार के भोजपुर जिले के बिहिया में सोमवार को एक महिला को कथित रूप से निर्वस्त्र कर घुमाया गया और उसकी पिटाई की गयी.

आठ पुलिसकर्मी निलंबित, 16 आरोपी गिरफ्तार
बिहार के भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र में एक युवक की कथित तौर पर हत्या करने के संदेह में कल एक महिला को निर्वस्त्र करके घुमाने और आगजनी करने की घटना के बाद कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित करके इस मामले में अबतक 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

भोजपुर ज़िलाधिकारी संजीव कुमार का दावा है कि विमलेश शाह की हत्या गला दबाकर की गई है. गले की हड्डी टूटी हुई है. हत्या के दोषियों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. महिला से मिली जानकारी के मुताबिक़ महिला युवक को नहीं जानती थी.महिला अनुसूचित वर्ग की है इसलिए उसे सभी सहायता मुहैया कराई जाएगी और आरोपियों पर SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा चलेगा. वीडीयो फ़ुटेज के आधार पर और लोगों की पहचान की जा रही है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कुछ लोगों ने इसे राजनीतिक मुद्दा बनाने की कोशिश की लेकिन इनमें कोई नेता शामिल है या नहीं ये अभी जांच का विषय है.

पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने आज बताया कि उक्त मामले में कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में बिहिया थाना प्रभारी एवं राजकीय रेल थाना प्रभारी सहित कुल आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर कुल तीन प्राथमिकी दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है. अवकाश ने बताया कि इस मामले में राजद के एक स्थानीय कार्यकर्ता कौशल कुमार यादव समेत कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी अन्य की पहचान करके उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. यादव पर हिंसा पर उतारू भीड़ का नेतृत्व करने का आरोप है.

गत 19 अगस्त से लापता विमलेश शाह (19) का शव कल बिहिया थाना क्षेत्र में रेल पटरी के नजदीक मिला था. इसके बाद उनकी हत्या में शामिल होने के संदेह में भीड़ ने एक महिला को निर्वस्त्र कर सड़क पर पीटते हुए घुमाया था. शाह के गांव दामोदरपुर के लोगों ने उसका शव मिलने के समीप रेड लाइट एरिया में रहने वालों पर उनकी गला घोंट कर हत्या करने का संदेह व्यक्त किया था. ग्रामीणों ने स्थानीय बाजार पर हमला बोलते हुए निर्वस्त्र करके घुमायी गयी महिला के घर सहित कई दुकानों में आग लगा दी थी और पास से गुजर रही एक ट्रेन पर भी पथराव किया था. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को हिंसा पर उतारू लोगों को नियंत्रित करने के लिए छह राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें