तिरुवनंतपुरम : केरल की बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग मुख्य विपक्ष कांग्रेस व चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेलगुदेशम कर रही है.उधर, केरल से ही आने वाले केंद्रीय मंत्री अल्फोंस कन्ननथानम ने केरल की बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की कांग्रेस नेताओं की मांग को खारिज कर दिया है और कहा कि आपदा प्रबंधन कानून 2005 में ऐसा करने का प्रावधान नहीं है. वहीं, केंद्र ने सोमवार को केरल उच्च न्यायालय में दिये एक हलफनामे में केरल की विनाशकारी बाढ़ को गंभीर प्राकृतिक आपदा स्वीकार किया है. केंद्र ने कहा है कि इसे राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दिशा-निर्देशों के तहत इसे प्राकृतिक आपदा के लेवल-तीन के अंतर्गत रखा गया है.
आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने भी मांग की है कि केंद्र केरल की बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे. कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी, केरल के वामपंथी दलों और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने भी केंद्र सरकार से इसी तरह की मांग की है. नायडू ने कहा, ‘‘केंद्र को इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करनी चाहिए. यह सबकी जिम्मेदारी है कि केरल में आम जनजीवन बहाल हो.’