19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चान्हो में बने डोभा की होगी जांच

जिला 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक में मंत्री सरयू राय ने दिया आदेश सरकार अपने सांसदों की नहीं सुनती, जनता की क्या सुनेगी झाविमो ने रघुवर सरकार पर साधा निशाना रांची़ : झाविमो प्रवक्ता योगेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा है कि अपनी ही सरकार में जब भाजपा के सांसदों की नहीं सुनी जा रही […]

जिला 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक में मंत्री सरयू राय ने दिया आदेश
सरकार अपने सांसदों की नहीं सुनती, जनता की क्या सुनेगी
झाविमो ने रघुवर सरकार पर साधा निशाना
रांची़ : झाविमो प्रवक्ता योगेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा है कि अपनी ही सरकार में जब भाजपा के सांसदों की नहीं सुनी जा रही है, तो सरकार जनता की क्या सुनेगी़ संवेदनहीन सरकार अपने ही दल के सांसदों का दर्द नहीं समझ पा रही है़ सांसदों को पिछले दिनों स्कूल मर्जर पर सामूहिक पत्र लिखकर अपना दर्द सार्वजनिक करना पड़ा था़
श्री सिंह ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट, भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक पर विपक्ष के अच्छे सुझाव तो सरकार को रास नहीं आते है़ं कम-से-कम इन मुद्दों पर भाजपा सांसदों से तो सरकार बात कर लेती़ वहीं गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने तो ब्यूरोक्रेट्स के बहाने रघुवर पर जोरदार हमला बोला है़ सांसद श्री दुबे ने मुख्यमंत्री पर जातिगत आधार पर अधिकारियों की पोस्टिंग करने व अधिकारियों में भेदभाव बरतने की बड़ी गंभीर बात कही है़ अगर सांसद सच बोल रहे हैं तो स्थिति भयावह है़
मुख्यमंत्री को जनता के सामने मामले को स्पष्ट करना चाहिए़ गोड्डा सांसद ने एक और संगीन आरोप भाजपा सरकार पर बिल्कुल सही लगाया है कि यहां जिसका सामान चोरी होता है, उस पर ही एफआइआर कर दिया जाता है़ इसका सबसे बड़ा प्रमाण झाविमो विधायकों की खरीद-फरोख्त प्रकरण है़
झाविमो विधायकों को खरीदने का काम सरेआम भाजपा के लोग करते हैं, भाजपा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष दलबदलू विधायकों को मुहैया करायी गयी रकम सुनियोजित तरीके से अपने पुराने लेटर हेड पर लिखकर आलाकमान को भेजते है, लेकिन मुकदमा झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर दर्ज किया जाता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें