बांकेबाजार : पूर्व मुख्यमंत्री सह क्षेत्रीय विधायक जीतनराम मांझी के साेमवार काे इमामगंज में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लौटने के दाैरान बांकेबाजार में उनके काफिले में शामिल एक वाहन की चपेट में आने से एक महिला के जख्मी हाेने की सूचना है. घायल महिला की पहचान गुरारू थाना क्षेत्र के तिनेरी गांव निवासी प्रमीला देवी के रूप में की गयी.
महिला का इलाज निजी क्लिनिक में किया जा रहा है. इस संबंध में हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पांडेय ने बताया कि श्री मांझी के काफिले में शामिल किसी भी वाहन से ऐसी काेई बात नहीं हुई है.