17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिल्पांचल ने श्रद्धा से याद किया राजीव गांधी को, विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

दुर्गापुर/रानीगंज : दुर्गापुर के विभिन्न इलाकों में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 74वीं जयंती के अवसर पर कई समाजकल्याण मूलक कार्य किये गये. इलाके के महिला कॉलेज संलग्न रोटरी में स्टील सिटी राजीव गांधी मेमोरियल सोसायटी की ओर से जयंती का पालन किया गया. इस दौरान अतिथियों के हाथों 50 जरूरतमंद बच्चों के बीच वस्त्र […]

दुर्गापुर/रानीगंज : दुर्गापुर के विभिन्न इलाकों में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 74वीं जयंती के अवसर पर कई समाजकल्याण मूलक कार्य किये गये. इलाके के महिला कॉलेज संलग्न रोटरी में स्टील सिटी राजीव गांधी मेमोरियल सोसायटी की ओर से जयंती का पालन किया गया. इस दौरान अतिथियों के हाथों 50 जरूरतमंद बच्चों के बीच वस्त्र एवं पठन-पाठन की सामग्री वितरित की गयी.
मौके पर सोसाइटी के देवेश चक्रवर्ती, रमेश शर्मा, राजेश पासवान, रॉबीन गांगुली आदि उपस्थित थे. देवेश चक्रवर्ती ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में राजीव गांधी के योगदान को देशवासी कभी नहीं भूल सकते हैं. तकनीकी एवं ऊर्जा के क्षेत्र में राजीव गांधी ने देश को विकासशील देशों के श्रेणी में खड़ा किया था.
जयंती के मौके पर सोसाइटी ने समाज के जरूरतमंद बच्चों को सहयोग कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास किया गया है. आने वाले समय में सोसायटी की ओर से इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जेकेनगर इंटक कोलियरी मजदूर यूनियन ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती धूमधाम से मनायी. मौके पर स्व. राजीव गांधी की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
संगठन के प्रमुख नेता चंडी बनर्जी ने कहा कि राजीव गांधी देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे. 18 वर्ष के युवकों को वोट का अधिकार देकर लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने के साथ ही महिलाओं को पंचायत निकाय में आरक्षण देकर महात्मा गांधी के सपनों को साकार किया था. संगठन के नेता साधन मिश्रा, कामेश्वर दास, हरिदास गोराई, बबलू सिन्हा ने भी स्व. राजीव गांधी के व्यक्तित्व, कृतित्व पर प्रकाश डाला. इस दौरान माध्यमिक, उच्च माध्यमिक के 33 मेधावी छात्र-छात्राओं को डिक्शनरी प्रदान की गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें