10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोडेड पिस्टल के साथ तीन युवक चढ़े पुलिस के हत्थे

बाइक व मोबाइल को पुलिस ने किया जब्त डुमरांव : स्थानीय पुलिस ने सोमवार की अहले सुबह लोडेड पिस्टल के साथ तीन युवकों को पकड़ने में सफलता पायी है. युवक नशे की हालत में बाइक पर सवार होकर डुमरांव की ओर आ रहे थे. पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष शिवनारायण […]

बाइक व मोबाइल को पुलिस ने किया जब्त

डुमरांव : स्थानीय पुलिस ने सोमवार की अहले सुबह लोडेड पिस्टल के साथ तीन युवकों को पकड़ने में सफलता पायी है. युवक नशे की हालत में बाइक पर सवार होकर डुमरांव की ओर आ रहे थे. पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष शिवनारायण राम ने बताया कि सोमवार की सुबह गश्ती के दौरान शहर के लालगंज कड़वी की ओर से बाइक पर सवार तीन युवक आते हुए दिखाई दिये. बाइक चालक ने पुलिस को देखते ही बाइक की रफ्तार तेज कर दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को हिरासत में लेकर तलाशी ली. तलाशी के दौरान एक युवक के जेब से पिस्टल और दो कारतूस बरामद हुआ. वहीं तीनों युवकों से पुलिस ने चार मोबाइल सहित एक हीरोहोंडा बाइक को जब्त किया है.
पुलिस ने बताया कि तीनों युवक किसी गंभीर घटना को अंजाम देने जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गये. युवकों की पहचान सिमरी थाने के डुमरी गांव निवासी दीपू चौबे व अमित कुमार और बक्सर के औद्योगिक थाना स्थित पतेलवा गांव निवासी धनंजय पांडेय के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार तीनों युवकों को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें