ग्रामीणों का आरोप, नशे में था जवान
साथियों ने जबरन कमरे में किया बंद, टला हादसा
बक्सर : बासुदेवा ओपी थाना परिसर में तब हलचल मच गयी जब एक बिहार पुलिस के जवान ने शराब के नशे में गोली चला दी. संयोग अच्छा था कि गोली किसी को लगी नहीं. घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ कृष्णा कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये. हालांकि वरीय अधिकारी सैप के जवान को शराब पीने की पुष्टि से इन्कार किया है. बताया जाता है कि बासदेवा ओपी में तैनात जवान मोहन सिंह यादव शराब के नशे धुत था. रविवार की रात करीब आठ बजे मोहन सिंह शराब के नशे में अपने बंदूक से गोली चला दी. वहां मौजूद पुलिस वालों ने उन्हें किसी तरह से पकड़ा और बंदूक छिन ली और उसे एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद पुलिस वालों ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ कृष्णा कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये.
साथ ही जवान को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया. एसपी राकेश कुमार ने बताया कि बंदूक साफ करने के दौरान गोली चली है. इधर, घटना के बाद आरोपित जवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. एसपी ने बताया कि शराब पीने की जांच करायी जा रही है. वहीं गांव के लोगों ने बताया कि मोहन सिंह यादव शराब के नशे में गोली चलायी है. मोहन सिंह पूरी तरह से शराब के नशे में धुत था. पुलिस वाला होकर भी शराबबंदी के बाद प्रतिदिन वह शराब पीता है.