11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

85 सड़क हादसे हुए. इनमें 52 लोगों की मौत हो गयी

साहिबगंज : जिले में बेलगाम दौड़ते वाहनों के कारण सात माह में 85 सड़क हादसे हुए. इनमें 52 लोगों की मौत हो गयी. सड़क हादसे के शिकार सबसे अधिक दो पहिया वाहन व ऑटो है. जिला सड़क सुरक्षा समिति के तमाम प्रयास के बावजूद अधिकांश चालक ट्रैफिक नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. इसके […]

साहिबगंज : जिले में बेलगाम दौड़ते वाहनों के कारण सात माह में 85 सड़क हादसे हुए. इनमें 52 लोगों की मौत हो गयी. सड़क हादसे के शिकार सबसे अधिक दो पहिया वाहन व ऑटो है. जिला सड़क सुरक्षा समिति के तमाम प्रयास के बावजूद अधिकांश चालक ट्रैफिक नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. इसके चलते सड़क हादसों में इजाफा हुआ है. डीटीओ भागीरथ महतो ने बताया कि सड़क हादसों को रोकने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. ओवर लोडिंग व बिना हेलमेट के चालकों पर कार्रवाई की जा रही है.

सड़क हादसे में वकील की मौत :
जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के कृषि विज्ञान केंद्र व सतपुलवा के समीप रविवार की रात 50 वर्षीय अधिवक्ता उज्जवल मंडल की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. इस हादसे में भी रफ्तार अधिक होने के कारण मौत हो गयी.
सबसे अधिक हादसे शहर व एनएच पर
जिले में सड़क हादसा सबसे अधिक ओपेन एरिया व आवासीय क्षेत्र में हो रहा है. जिला परिवहन कार्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक मई तक ओपेन एरिया में 35, आवासीय एरिया में 33, एनएच पर करीब 26, स्टेट हाइवे पर 24 व अन्य सड़कों पर पांच लोगों की मौत हुई है.
हादसे की वजह
ओवर स्पीड, शराब का सेवन, ओवर लोडिंग, बिना हेलमेट ड्राइविंग
ब्लैक स्पॉट
बरहेट कदमा पथ एडीबी रोड
बोरियो हरिणचराम पथ एडीबी रोड
चांदनी खैरवा एडीबीरोड
मिर्जाचौकी महादेववरण रोड
बोरियो पीर दरगाह एडीबी रोड
तीनपहाड़ गुरसी पहाड़
एमएमआर रोड
बरहरवा रिसोड एनएच 80
साहिबगंज बोरियो पथ एडीबी रोड
24 घंटे में मात्र 12 से 14 घंटे ही मिल रही बिजली
उत्तर प्रदेश से गुम मोबाइल उधवा में किया गया बरामद
मोबाइल बरामदगी के लिए बिछाया था प्रेम जाल
मोबाइल मालिक मनीष तिवारी ने पुलिस को बताया कि मोबाइल ट्रैकर से मोबाइल का आइएमइआइ नंबर पता चल गया था. इसके बाद उक्त मोबाइल में चल रहे सिम नंबर का भी पता लगाया, परंतु इसका लोकेशन और सटीक जगह तक पहुंचने के लिए तिवारी की पत्नी ने युवक कंचन मंडल से प्यार-मोहब्बत का झूठा जाल बिछाया. लंबे समय तक बात करते-करते अंततः कंचन तक पहुंचने में सफल हो गये. रविवार शाम से ही मनीष तिवारी अपने पत्नी के साथ राधानगर थाना पहुंचकर पुलिस से सहयोग की अपील की थी.
नीतू को मिली महिला मोर्चा की कमान
नौ सूत्री मांगों को लेकर धरना 24 को
जिला सचिव विक्रमादित्य सेन ने बताया कि 24 अगस्त को बरहरवा में झाविमो के बैनर तले नौ सूत्री मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन व सात सितंबर को जिला मुख्यालय से हल्ला बोल, पोल खोल कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी. यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चलाया जायेगा. कार्यकर्ता बोरियो विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेंगे. मोर्चा के प्रखंड कमेटी विस्तार को लेकर प्रभारी नियुक्त किये गये. युवा मोर्चा प्रभारी अनिल यादव, महिला मोर्चा प्रभारी विक्रमादित्य सेन, किसान मोर्चा प्रभारी विनोद यादव, अनुसूचित जनजातीय मोर्चा प्रभारी लक्ष्मण रविदास, जनजाति मोर्चा प्रभारी होपना टुडू एवं अल्पसंख्यक मोर्चा प्रभारी अमित चौधरी को मनोनीत किया गया. चयनित प्रभारियों को सितंबर तक कमेटी विस्तार का निर्देश दिया गया. मौके पर युवा मोर्चा अध्यक्ष दुर्योधन पंडित, चंदन रक्षित, संजीव यादव, संजय यादव, गोपाल रजक, इमरान अंसारी, विजय बास्की, अजय दत्ता, अभिषेक रक्षित सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें