11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर कार्रवाई निश्चित

त्योहार को लेकर सोशल मीडिया पर बक्सर पुलिस की पैनी नजर जिले के दोनों एसडीपीओ के नेतृत्व में होगा विंग का संचालन बक्सर : त्योहार की शुरुआत होने वाली है. सबसे पहले बकरीद का त्योहार आ रहा है. फिर आने वाले दिनों में कई महत्वपूर्ण त्योहारों के आने का सिलसिला शुरू हो जायेगा. बक्सर पुलिस […]

त्योहार को लेकर सोशल मीडिया पर बक्सर पुलिस की पैनी नजर

जिले के दोनों एसडीपीओ के नेतृत्व में होगा विंग
का संचालन
बक्सर : त्योहार की शुरुआत होने वाली है. सबसे पहले बकरीद का त्योहार आ रहा है. फिर आने वाले दिनों में कई महत्वपूर्ण त्योहारों के आने का सिलसिला शुरू हो जायेगा. बक्सर पुलिस ने इसके लिए विशेष तैयारी शुरू की है. त्योहारों को लेकर सोशल मीडिया पर बक्सर पुलिस ने अपनी नजरें सख्त कर दी है. जिले में एक सोशल मीडिया विंग का गठन किया गया है. विंग का संचालन जिले बक्सर व डुमरांव के एसडीपीओ के नेतृत्व में संचालित किया जायेगा. विभिन्न सोशल साइटों पर किसी तरह के अफवाह फैलाने या साइटों पर किसी तरह के निगेटिव तथ्यों को पोस्ट करने वालों के खिलाफ यह विंग कड़ी कार्रवाई करेगी. सोशल मीडिया विंग में एसडीपीओ के अलावे 10 दक्ष पुलिस पदाधिकारियों को लगाया गया है.
बक्सर के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि इससे संबंधित गठित सोशल मीडिया विंग में कार्यरत पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. एसपी ने बताया कि अगर किसी ग्रुप में किसी तरह के अफवाह या निगेटिव तथ्यों को पोस्ट करने की जानकारी मिलती है तो इस स्थिति में ग्रुप में पोस्ट करने वाले व्यक्ति के अलावा ग्रुप एडमिन पर भी कार्रवाई की जायेगी.एसपी ने बताया कि अक्सर देखा जाता है कि सोशल साइटों पर कई तथ्य बगैर पुष्टि के ही सीधे कट-पेस्ट व फारवर्ड किये जाते हैं.आगामी बकरीद,गणेश पूजा,दुर्गा पूजा,मुहर्रम,दीपावली,छठ एवं अन्य महत्वपूर्ण पर्व त्योहार के अवसर विधि-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया यानि व्हाट्सअप,फेसबुक ट्विटर आदि के एडमिन एवं सदस्यों को विशेष हिदायत दी गयी है.दोषी पाये जाने पर आइटी एक्ट तथा आइपीसी एक्ट की सुसंगत धारोओं के तहत कार्रवाई की जायेगी.
इन हिदायतों पर रखना होगा विशेष ध्यान
ग्रुप एडमीन वहीं बने जो उस ग्रुप के लिए पूर्ण जिम्मेदारी और उत्तरदायित्व का वहन करने में समर्थ हो.
अपने ग्रुप के सभी सदस्यों द्वारा गलत बयानी,बिना पुष्टि के समाचार,जो अफवाह बने जाये,पोस्ट किये जाने पर या सामाजिक समरसता बिगाड़ने वाले पोस्ट पर ग्रुप एडमीन को तत्काल उसका खंडन कर उस सदस्य को ग्रुप से हटाना चाहिये तथा इसकी सूचना पुलिस को तत्काल देनी होगी.
अफवाह,भ्रामक तथ्य व सामाजिक समरसता के विरुद्ध तथ्य पोस्ट होने पर संबंधित थाने को भी तत्काल सूचना दी जानी चाहिए.
ग्रुप एडमीन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने से तथा पुलिस को सूचना नहीं देने पर उन्हें भी इसका दोषी माना जायेगा और उनके खिलाफ की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें