नयी दिल्ली : देश में दूरसंचार सेवा के उपयोगकर्ताओं की संख्या जून में 116.8 करोड़ पर पहुंच गयी. इसमें सबसे अधिक नये ग्राहक रिलायंस जियो ने जोड़े हैं.
दूरसंचार नियामक ट्राई की आज जारी रपट के अनुसार मई में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 115.35 करोड़ थी जो जून में बढ़कर 116.88 करोड़ पर पहुंच गयी. इस प्रकार इसमें 1.33% की मासिक वृद्धि दर्ज की गयी है.
इस अवधि में सबसे अधिक 97 लाख ग्राहक रिलायंस जियो ने जोड़े. इसके बाद 63 लाख नये ग्राहकों के साथ आइडिया दूसरे और 2.75 लाख के साथ वोडाफोन का तीसरा स्थान रहा.
इस दौरान बीएसएनएल ने 2.44 लाख और एयरटेल ने 10,689 नये ग्राहकों को अपनी सेवाओं से जोड़ा है. एयरटेल में कारोबार विलय के चलते टाटा टेलीसर्विसेस ने इस दौरान 10 लाख से अधिक ग्राहकों को खो दिया.
रिलायंस कम्युनिकेशंस और एमटीएनएल को छोड़ने वाले उपयोक्ताओं की संख्या क्रमश: 1.08 लाख और 9,615 रही. ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, लैंडलाइन के उपयोक्ताओं की संख्या कम होना जारी है.
जून में इनकी संख्या घटकर 2.24 करोड़ रह गयी, जो मई में 2.25 करोड़ थी. हालांकि, ब्रॉडबैंड सेवा के उपयोक्ताओं की संख्या जून में बढ़कर 44.71 करोड़ हो गयी, जो मई में 43.2 करोड़ थी.
जून में देश का कुल दूरसंचार घनत्व 89.72 पर पहुंच गया. इसमें शहरी क्षेत्र का स्तर 158.16 और ग्रामीण क्षेत्र का स्तर 57.99 रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.