पटना : बिहारके मुजफ्फरपुरस्थित बालिका गृह और पटना में आसरा गृह कांड पर मचे बवाल पर बिहार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री परवीन अमानुल्लाह ने भी मुंह खोला है. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह और पटना में आसरा शेल्टर होम कांड में मंत्रियों से ज्यादा अधिकारी दोषी हैं. यदि किसी भी तरह की अनियमितता होती है तो छोटे विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए मंत्री स्वतंत्र हैं. उन्हें उचित कार्रवाई करनी चाहिए.
वहीं, यदि विभाग के बड़े अधिकारी यदि कोई अनियमितता करते हैं तो उन पर कार्रवाई का अधिकार सरकार के पास है. ऐसे में अपने दौर में उन्होंने बड़े अधिकारियों द्वारा अनियमितताओं की जानकारी उच्च स्तर पर पत्र के माध्यम से दिया था. उनपर कार्रवाई का आग्रह किया, लेकिन उसपर संज्ञान नहीं लिया गया. हालांकि, उन्होंने कहा कि उनके दौर में किसी भी तरह का स्कैंडल नहीं हुआ. यदि कोई अनियमितता की जानकारी मिली तो उन्होंने अधिकारियों पर कार्रवाई की.
एक निजी चैनल से सोमवार को बातचीत में उन्होंने कहा है कि मंत्री रहने के दौरान उनको भी विभागीय अधिकारियों की मनमानी और विभाग में फैली अनियमितता की जानकारी मिली थी.