16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी फेसबुक अकाउंट बना छात्रा को परेशान करने वाला इंजीनियरिंग छात्र निष्कासित

नालंदा : बिहारमें नालंदा के स्थानीय चंडी स्थित नालंदा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के मैकेनिकल ब्रांच के तीसरे वर्ष के छात्र धर्मेंद्र कुमार को कॉलेज अनुशासन समिति ने एक वर्ष के लिए कॉलेज से निष्कासित कर दिया है. धर्मेंद्र कुमार पर आरोप था कि अपने ही सहपाठी छात्रा के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया और […]

नालंदा : बिहारमें नालंदा के स्थानीय चंडी स्थित नालंदा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के मैकेनिकल ब्रांच के तीसरे वर्ष के छात्र धर्मेंद्र कुमार को कॉलेज अनुशासन समिति ने एक वर्ष के लिए कॉलेज से निष्कासित कर दिया है. धर्मेंद्र कुमार पर आरोप था कि अपने ही सहपाठी छात्रा के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया और उसे परेशान करने लगा. साथ ही क्लास रूम में पढ़ाई के दौरान भी हमेशा उस छात्रा को घूरते रहता था. अनुशासन समिति के पास जब यह मामला पहुंचा तो समिति ने इसकी जांच करायी और आरोपों को सही पाया.

इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर सीबी महतो ने बताया कि वर्ष 2016 बैच के छात्र धर्मेंद्र कुमार के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है, उस पर अनुशासनहीनता के भी आरोप सत्य पाये गये थे. उक्त छात्र को एक साल के लिए इस कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया है और इसकी सूचना विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग को भेज दी गयी है. साथ ही छात्र के माता पिता को भी सूचना भिजवा दी गयी है. हाल के दिनों में अनुशासनहीन एवं छात्र या छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार करने या फिर गलत नियत से परेशान करने के मामले में इंजीनियरिंग कॉलेज प्रशासन का यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले भी तीन छात्रों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी थी तथा कुछ को डांट फटकार लगायीगयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें