बौंसी (बांका) : बौसी-हंसडीहा मुख्य मार्ग के श्याम बाजार समीप सोमवार की सुबह दिव्या पब्लिक स्कूल के पास सड़क हादसे में सुपौल जिले के आधा दर्जन कांवरिया गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इनमें दो कांवरियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मुख्यमार्ग को करीब एक घंटे तक जाम रखा. बाद में पुलिस ने समझा-बुझा कर जाम हटा दिया.
जानकारी के अनुसार, सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड के ग्वालपाड़ा गांवका एक दर्जन कांवरियों का दल 16 अगस्त को सुल्तानगंज से जल उठा कर देवघर में जलार्पण के बाद बासुकीनाथ की पूजा-अर्चना कर बौसी हंसडीहा के रास्ते सिंघेश्वर नाथ में पूजा करने ऑटो से जा रहे थे. इसी दौरान श्याम बाजार समीप सामने से आ रहे एक कंटेनर से ऑटो की टक्कर हो जाने पर 55 वर्षीय सियाराम राय और उनकी 50 वर्षीय पत्नी धन्वंतरी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, गंभीर रूप से जख्मी तेतरी देवी (40), रंजना देवी (30), मीना देवी, पार्वती देवी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बौंसी लाया गया. यहां इलाज किये जाने के बाद बेहतर चिकित्सा हेतु तेतरी देवी और रंजना देवी को भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही बौंसी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों शव को उठवा कर एंबुलेन्स के जरिये पोस्टमार्टम के लिए बांका अस्पताल भेज दिया है. उधर, घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मुख्यमार्ग को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया था. स्थानीय पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझा कर जाम को हटा दिया है.