Advertisement
रांची : चेन लूटनेवाले गिरोह के दो अपराधी अरेस्ट
लालपुर थाना क्षेत्र में लूटपाट और छिनतई की छह घटनाओं को दिया था अंजाम रांची : लालपुर पुलिस ने राजधानी में चेन और मोबाइल छिनतई करनेवाले गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम मौलाना आजाद कॉलोनी गली नंबर 15 निवासी शेख फिरोज और मौलाना आजाद कॉलोनी जोड़ा पुल निवासी कासिब हैं. पुलिस […]
लालपुर थाना क्षेत्र में लूटपाट और छिनतई की छह घटनाओं को दिया था अंजाम
रांची : लालपुर पुलिस ने राजधानी में चेन और मोबाइल छिनतई करनेवाले गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम मौलाना आजाद कॉलोनी गली नंबर 15 निवासी शेख फिरोज और मौलाना आजाद कॉलोनी जोड़ा पुल निवासी कासिब हैं. पुलिस ने उनके पास से एक पिस्टल, मैगजीन, चार गोली और तीन मोबाइल बरामद किया है.
दोनों अपराधियों ने लालपुर थाना क्षेत्र में महिलाओं से चेन छिनतई सहित लूटपाट की छह घटनाओं को अंजाम दिया है. लूटपाट की एक घटना आठ जुलाई 2017 की और छिनतई की पांच घटनाएं 17 मार्च 2018 से 13 अगस्त के बीच की है. यह जानकारी रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी अनीश कुमार गुप्ता ने दी. उनके साथ सिटी एसपी अमन कुमार, सिटी डीएसपी राज कुमार मेहता और लालपुर थाना प्रभारी रमोद कुमार सिंह मौजूद थे. एसएसपी ने अपराधियों को गिरफ्तार करनेवाले टाइगर 33 के जवान उपेंद्र कुमार सिंह और फ्रांसिस सोय को पांच- पांच हजार रुपये का इनाम देकर पुरस्कृत किया है.
चेकिंग के दाैरान हाथ आये अपराधी :
एसएसपी ने बताया कि शनिवार की रात लालपुर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान डंगराटोली चौक की ओर से बिना नंबर प्लेट की एक बाइक पर तीन युवक लालपुर चौक की ओर आ रहे थे. उन्हें रुकने को कहा गया, तो वे जेडेक गली की ओर भागने लगे.
पीछा कर बाइक पर पीछे बैठे दो युवकों को सर्कुलर रोड सेंट्रल बैंक के पास पकड़ लिया गया. जबकि बाइक चालक इलाही बख्श कॉलोनी निवासी राजू अंसारी भीड़ का फायदा उठा कर बाइक सहित भाग निकला. हालांकि उसकी तलाश में उसके घर पर छापेमारी की गयी, लेकिन नहीं मिला. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने सदर और लोअर बाजार इलाके में भी चेन छिनतई की घटनाओं में संलिप्तता की जानकारी दी है. जिसका सत्यापन किया जा रहा है.
जेवरात बेचने की जिम्मेदारी राजू की थी : सीनियर पुलिस कप्तान के अनुसार दोनों अपराधी पेशेवर हैं. दोनों ने आठ जुलाई 2017 को लालपुर थाना क्षेत्र में एक महिला के गले से चेन की छिनतई की थी. कुछ देर बाद थोड़ी दूर जाने के बाद पुन: महिला के पास से आये और उनके हाथ से कंगन छीन लिया था.
13 अगस्त को भी अपराधियों ने देबुका नर्सिंग होम के पास सुनीता सिंह नामक एक महिला के गले से चेन छीन ली थी. लालपुर पुलिस के अनुसार अपराधियों से जेवरात के संबंध में पूछे जाने पर बताया कि गहने राजू बेचा करता था इसलिए हमें नहीं पता कि वह जेवरात कहां बेचता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement