13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंचा के झगड़े में दो दोस्तों को घोंपा चाकू, एक की मौत

बोकारो : सेक्टर नौ बड़ा खटाल स्थित शिवाजी कॉलोनी में कंचा खेलने के दौरान हुए विवाद में एक नाबालिग ने अपने दो दोस्तों को चाकू घोंप दिया. इससे से एक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर स्थिति में इलाजरत है. मृतक बड़ा खटाल के दूध व्यवसायी गीता यादव का पुत्र मंगल उर्फ मनीष कुमार […]

बोकारो : सेक्टर नौ बड़ा खटाल स्थित शिवाजी कॉलोनी में कंचा खेलने के दौरान हुए विवाद में एक नाबालिग ने अपने दो दोस्तों को चाकू घोंप दिया. इससे से एक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर स्थिति में इलाजरत है. मृतक बड़ा खटाल के दूध व्यवसायी गीता यादव का पुत्र मंगल उर्फ मनीष कुमार यादव (15 वर्ष) है.
जख्मी बड़ा खटाल के दूध व्यवसायी चुनकेश्वर यादव का पुत्र सूरज यादव (15 वर्ष) है. घटना रविवार सुबह साढ़े दस बजे की है. इसके विरोध में शाम के समय आक्रोशित स्थानीय लोगों ने आरोपी नाबालिग के घर में तोड़-फोड़ कर पूरे घर को ध्वस्त कर दिया. घटना के बाद मुख्य अभियुक्त के परिवार के सदस्य घर में ताला बंद कर फरार हो गये थे. इधर पुलिस ने देर शाम छापेमारी कर इस मामले के मुख्य अभियुक्त को पकड़ लिया है. अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है.
कैसे हुई घटना
मृतक के चाचा सरोवर यादव ने बताया : आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है. वह हमेशा अपनी कमर में चाकू लेकर चलता है. रविवार की सुबह मनीष अपने कुछ मित्रों के साथ आवास के बाहर कंचा खेल रहा था. खेल में अन्य लड़कों के साथ सूरज यादव व चाकू मारने वाला नाबालिग भी शामिल था. खेल-खेल में अचानक किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया.
इसी दौरान नाबालिग अपनी कमर से चाकू निकाल कर मनीष पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. मनीष की छाती व पेट में तीन बार चाकू मारा गया है. बीच-बचाव कर रहे सूरज यादव को भी कमर व छाती पर चाकू से वार कर जख्मी कर दिया. शोर सुनकर जब वे और खटाल के अन्य लोग दौड़कर आये तो हमलवार खून से सना चाकू लेकर भाग गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें