21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा के पहले बदलेगी 80 सड़कों की सूरत

कोलकाता : दुर्गापूजा पश्चिम बंगाल का सबसे प्रमुख त्योहार माना जाता है. इस त्योहार के लगभग दो माह रह गये हैं. बरसात की वजह से महानगर व आस-पास के सभी इलाकों में सड़कों की स्थिति बदहाल हो गयी है. ऐसे में आम लोगों व दुर्गापूजा में बाहर से भी आनेवाले श्रद्धालुओं को भी किसी तरह […]

कोलकाता : दुर्गापूजा पश्चिम बंगाल का सबसे प्रमुख त्योहार माना जाता है. इस त्योहार के लगभग दो माह रह गये हैं. बरसात की वजह से महानगर व आस-पास के सभी इलाकों में सड़कों की स्थिति बदहाल हो गयी है. ऐसे में आम लोगों व दुर्गापूजा में बाहर से भी आनेवाले श्रद्धालुओं को भी किसी तरह की दिक्कतें ना हों, इसे ध्यान में रखते हुए दुर्गापूजा से पहले ही दमदम नगर पालिका ने अपने इलाके की बदहाल सड़कों की सूरत बदलने के लिए निर्णय लिया है.
शनिवार को दमदम नगर पालिका के चेयरमैन हरेंद्र सिंह ने इंजीनियरों को लेकर एक बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने इसकी जानकारी दी. बैठक में बदहाल सड़कों की स्थिति बदलने से लेकर कई विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. दमदम नगर पालिका के चेयरमैन हरेंद्र सिंह ने बताया कि दमदम नगर पालिका दुर्गापूजा से पहले ही अपने इलाके की सभी टूटी और बदहाल सड़कों की सूरत बदलेगी. यह काम दो माह के अंदर ही पूरा हो जायेगा. इसमें खास तौर पर 70 से80 ऐसी सड़कें है, जो बदहाल हैं. कुल पांच करोड़ की लागत से उन सारी सड़कों की सूरत बदली जायेगी.
प्रत्येक वार्डों के लिए विशेष टीम
उन्होंने बताया कि दमदम नगर पालिका इलाके में डेंगू और मलेरिया जैसे रोग ना हो इसके लिए निरीक्षण हेतु प्रत्येक वार्डों के लिए चार सदस्यों की एक टीम बनाया गया है, जो प्रत्येक वार्डों में जाकर जायजा लेंगे कि कहां पानी जमा हुआ है? कहां ज्यादा गंदगी है? कहां मच्छर अथवा डेंगू का लार्वा है? उस पर जायजा लेकर काम करेंगे और वहां ब्लिचिंग पाउडर, फॉग आदि का छिड़काव किया जायेगा. पहले पांच दिनों पर एक बार दौरा हुआ करता था, जो अब हर रोजा शुरू किया गया है.
उन्होंने बताया कि जनवरी माह से डेंगू और मलेरिया को लेकर सतर्कता के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. पिछले साल भी डेंगू और मलेरिया कम थे और इस बार यहां ना के बराबर है.
लापरवाही बरतने पर मालिकों पर लगेगा जुर्माना
उन्होंने बताया कि बहुत सारे इलाके ऐसा हैं, जहां निर्माणाधीन क्षेत्रों में प्रमोटरों के काम की वजह से जल जम जाते हैं और उन इलाकों में डेंगू व मलेरिया का खतरा रहता है. वैसे इलाकों में प्रमोटरों अथवा जगह के मालिक पर जुर्माना लगाया जायेगा. साथ ही जिन मकान मालिकों के घरों और इलाकों में जमे पानी से मच्छरों का लार्वा अधिक फैलने का खतरा रहता है.
ऐसे इलाकों में वहां के मकान के मालिकों पर जुर्माना लगाया जायेगा. जुर्माना की राशि उक्त जगह की सफाई में लगने वाले खर्च की राशि लिया जायेगा अगर वे नहीं देते हैं, तो सम्पत्ति कर जमा करने के दौरान जोड़ कर लिया जायेगा.
शुरू हुआ कम्युनिटी हाल का नवीकरण
उन्होंने कहा कि दमदम नगर पालिका के विभिन्न पार्कों और मठों के सौन्दर्यीकरण का काम पूरा हो गया है. शनिवार को कालीधाम कॉलोनी मठ उद्घाटन हुआ. टाउन हॉल के सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. इधर दमदम में एक करोड़ की लागत से एक कम्युनिटी हॉल के नवीकरण का काम शुरू किया गया है. इसमें छोटा और बड़ा दो कक्ष होंगे, जिसे शादी समारोह अथवा कार्यक्रमों के लिए इलाके के लोग बुक कर पायेंगे.
पार्षदों को निगरानी के लिए सतर्क
उन्होंने कहा कि दमदम नगर पालिका के सभी पार्षदों को भी अपने-अपने इलाकों में साफ-सफाई पर विशेष निगरानी रखने के लिए सतर्क किया गया है. सभी को सुबह ग्यारह बजे तक अपने इलाकों में साफ-सफाई के कार्य का जायजा लेने को कहा गया है, ताकि सभी कर्मचारी तत्परता से काम करेंगे और हर वार्ड में स्वच्छता बनी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें