7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालबाजार : ….जब ‘भूत’ के डर से कंस्ट्रक्शन मैनेजर ने छोड़ा हॉस्टल, जानें पूरा मामला

मालबाजार : चेंगमारी ग्राम पंचायत के पूर्व दलाई गांव के बांग्ला मॉडल हाईस्कूल को लेकर इलाके में कई भुतही कहानियां फैल गयी हैं. इतना ही नहीं हॉस्टल में रहनेवाले कंस्ट्रक्शन मैनेजर व उसकी पत्नी ने ‘भूत’ के डर से हॉस्टल छोड़ दिया है. उनका कहना है कि रात को हॉस्टल में विभिन्न प्रकार की आवाजें […]

मालबाजार : चेंगमारी ग्राम पंचायत के पूर्व दलाई गांव के बांग्ला मॉडल हाईस्कूल को लेकर इलाके में कई भुतही कहानियां फैल गयी हैं. इतना ही नहीं हॉस्टल में रहनेवाले कंस्ट्रक्शन मैनेजर व उसकी पत्नी ने ‘भूत’ के डर से हॉस्टल छोड़ दिया है.

उनका कहना है कि रात को हॉस्टल में विभिन्न प्रकार की आवाजें सुनायी पड़ती हैं. कभी किसी के चिल्लाने की आवाज तो कभी किसी के दौड़ने की आवाज आती है, पर कोई दिखता नहीं है. इलाके के लोग भी इस स्थान को लेकर कई भुतही कहानियां सुनाते हैं. आखिरकार मैनेजर अपनी पत्नी के साथ हॉस्टल छोड़कर किराये के मकान में रहने चले गये हैं.

कंस्ट्रक्शन मैनेजर टोटन राय का कहना है कि वह पिछले दो सालों से यहां रह रहे थे. बीच-बीच में विभिन्न प्रकार की आवाजें आती थीं, लेकिन वह कमरे से बाहर नहीं निकलते थे. पिछले तीन महीने से समस्या काफी बढ़ गयी है.

अब यहां रात को रहना मुश्किल हो गया है. रात को ऐसा लगता है मानो कोई बड़े हथौड़े से बिल्डिंग पर मार रहा हो. पूरी बिल्डिंग कांपने लगती है. लड़की की आवाज में कोई बुलाता है. रात गहराने पर ऐसा लगता है कि पूरे बिल्डिंग में कोई दौड़ रहा हो. उन्होंने बताया कि पिंजरे में दो खरगोशों को ताला मारकर रखा था. दोनों खरगोश भी गायब हो गये.

इस स्थान को लेकर इलाके में कई कहानियां प्रचलित हैं. इलाके के एक बुजुर्ग शम्सुद्दीन अहमद ने बताया कि 45 साल पहले यहां से एक लड़की लापता हुई थी.

कुछ दिनों बाद खुलनई नदी के किनारे उसका खून से लथपथ शव बरामद हुआ था. इसके बाद से इलाके में विभिन्न प्रकार की रहस्यमय घटनाएं घट रही हैं. सोचा था कि मॉडल स्कूल बनने के बाद ‘भूत’ का भय खत्म होगा, लेकिन ऐसानहीं हुआ.

खुलनई नदी के किनारे 12वीं कक्षा तक के लिए मॉडल स्कूल बनाया गया है. लेकिन अभी यहां सिर्फ पांचवी व छठी कक्षा की ही पढ़ाई होती है. यहां कुल 80 छात्र-छात्राएं हैं. हॉस्टल की बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है.

20 से 25 दिनों के भीतर काम पूरा हो जाने के बाद से यहां छात्र-छात्राओं को रखा जायेगा. लेकिन ‘भूत’ के तांडव की खबर से लोग आतंकित हो गये है. पश्चिमबंग विज्ञान मंच के राज्य उपाध्यक्ष शंकर कर ने बताया कि भूत का कोई अस्तित्व नहीं है. यह इनसानों के दिल का डर मात्र है. उन्होने बताया कि इलाके में जाकर घटना का जायजा लिया जायेगा. इसके पीछे शरारती तत्वों का हाथ भी हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें