मतदान : सुबह 9 से शाम तीन बजे तक. मतदाता : 380. प्रत्याशी : तारा सिंह
Advertisement
साेनारी गुरुद्वारा कमेटी का चुनाव आज
मतदान : सुबह 9 से शाम तीन बजे तक. मतदाता : 380. प्रत्याशी : तारा सिंह व मंजीत सिंह. मतगणना : 3:15 बजे. परिणाम : 3:45 बजे 48 घंटे बाद जलापूर्ति शुरू जलापूर्ति में कोताही बरदाश्त नहीं : सरयू जमशेदपुर : मंत्री सरयू राय ने कहा कि जलापूर्ति में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. बिजली […]
व मंजीत सिंह. मतगणना : 3:15 बजे. परिणाम : 3:45 बजे
48 घंटे बाद जलापूर्ति शुरू
जलापूर्ति में कोताही बरदाश्त नहीं : सरयू
जमशेदपुर : मंत्री सरयू राय ने कहा कि जलापूर्ति में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. बिजली की कटौती अौर पंप हाउस में तकनीकी कमी के कारण वाॅल्व फट गया है. यह तीसरी बार हुआ है. अब अधिक क्षमता का वाॅल्व लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पेयजल विभाग को पंप हाउस की पूरी जांच कराकर कहा दिक्कत है बताने को कहा गया है, सरकार उसे दूर करेगी, पर लोगों को समय पर पानी मिलना चाहिए. मंत्री ने कहा कि उनके निर्देश पर मानगो नगर निगम ने 17 टैंकरों से क्षेत्र में पानी पहुंचाया. विद्युत अभियंता ने बताया कि सितंबर तक नया सब स्टेशन चालू होने के बाद पंप हाउस को जीरो कट बिजली मिलने लगेगी.
मंत्री सरयू राय ने दौरा कर लिया जायजा. मंत्री सरयू राय ने शनिवार दिन में पंप हाउस-इंटकवेल का दौरा चल रहे मरम्मत कार्य का जायजा लिया. मंत्री के सामने ही नये वाॅल्व से पानी की आपूर्ति शुरू की गयी. इस मौके पर पेयजल कार्यपालक अभियंता मंतोष कुमार मणी, नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता आदि मौजूद थे. कार्यपालक अभियंता ने मंत्री को बताया कि आइएलएफएस से नया वाॅल्व लिया गया है अौर एक नया पी 16 क्षमता का कोलकाता से मंगाया जा रहा है. पुराना वाॅल्व पी 10 क्षमता का था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement