20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाथनगर-चंपानगर व चंपानाला होकर नहीं होगा वाहनों का परिचालन

वैकल्पिक बाइपास और नवनिर्मित बाइपास के रास्ते हबीबपुर से गुजरेंगे वाहन भोलानाथपुल के रास्ते जा सकेंगे कांवरिया और कांवरिया वाहन भागलपुर : विषहरी पूजा विसर्जन को लेकर भागलपुर पुलिस ने रविवार को शहर समेत आसपास के जिलों से भागलपुर आने वाहनों के लिये ट्रैफिक डायवर्जन रूट तैयार किया है. जिसमें सुलतानगंज, अकबरनगर, अमरपुर, रजौन की […]

वैकल्पिक बाइपास और नवनिर्मित बाइपास के रास्ते हबीबपुर से गुजरेंगे वाहन

भोलानाथपुल के रास्ते जा सकेंगे कांवरिया और कांवरिया वाहन
भागलपुर : विषहरी पूजा विसर्जन को लेकर भागलपुर पुलिस ने रविवार को शहर समेत आसपास के जिलों से भागलपुर आने वाहनों के लिये ट्रैफिक डायवर्जन रूट तैयार किया है. जिसमें सुलतानगंज, अकबरनगर, अमरपुर, रजौन की तरफ जाने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों को हवाई अड्डा के पास गोपालपुर मोड़ से ग्लोकल हॉस्पिटल होकर बाइपास के रास्ते छटपटी मोड़ बौंसी पुल के रास्ते गुड़हट्टा चौक होते हुए हबीबपुर, बाइपास होकर अकबरनगर-सुलतानगंज की ओर डायवर्ट किया जायेगा.
सुलतानगंज, अकबरनगर, अमरपुर, रजौन से नवगछिया जाने वाले वाहनों को भी पुरानी सराय से मुड़कर बाइपास के रास्ते हबीबपुर, गुड़हट्टा चौक, छटपटी चौक बौंसी पुल, होते हुए बाइपास पर चढ़कर हवाई अड्डा की तरफ आना होगा.भोलानाथ पुल के रास्ते जा सकेंगे कांवरिया18 और 19 को भागलपुर की ओर से सुलतानगंज समेत अन्य जगह जाने वाले कांवरियों को भोलानाथ पुल, मिरजानहाट चौक, गुड़हट्टा चौक, हबीबपुर, बाइपास, पुरानी सराय चौक की तरफ डायवर्ट किया गया है.
सुरक्षा के हुए पुख्ता इंतजाम >> रविवार को विषहरी पूजा विसर्जन यात्रा और शहर से जलभर कर कांवर यात्रा को जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. इसके लिये जहां हर चौक चौराहों पर पुरुष समेत महिला बल को तैनात किया गया है. वहीं कई गश्ती वाहनों और मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गयी है. कहलगांव और विक्रमशिला सेतु की ओर से आने वाले वाहनों को हवाई अड्डा के पहले ही गोपालपुर के रास्ते गुड़हट्टा चौक के रास्ते हबीबपुर नवनिर्मित बाइपास की तरफ मोड़ने और शहर से जलभर कर रवाना होने वाले कांवरियों को भोलानाथपुल के रास्ते डायवर्ट करने के लिये जगह जगह पुलिस बलों की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा संबंधित थानों को अपने क्षेत्र में विशेष सुरक्षा व्यवस्था बरतने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें