Advertisement
बांकुड़ा : गुस्साये ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
बांकुड़ा : जिले के ओंदा थाना अंतर्गत रामसागर अंचल के तेघुरिया में ग्रामीणों ने राशन डीलर को चोरी से माल बेचते रंगे हाथ पकड़ लिया. नाराज ग्रामीणों ने राशन दुकान घेरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. डीलर भयवश घंटों दुकान में ही बंधक बना रहा. बाद में पुलिस एवं खाद्य निरीक्षक ने पहुंच उग्र ग्रामीणों […]
बांकुड़ा : जिले के ओंदा थाना अंतर्गत रामसागर अंचल के तेघुरिया में ग्रामीणों ने राशन डीलर को चोरी से माल बेचते रंगे हाथ पकड़ लिया. नाराज ग्रामीणों ने राशन दुकान घेरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
डीलर भयवश घंटों दुकान में ही बंधक बना रहा. बाद में पुलिस एवं खाद्य निरीक्षक ने पहुंच उग्र ग्रामीणों को शांत कराया.ग्रामीण कार्तिक बाउरी, माधव लोहार ने कहा कि डीलर लंबे समय से माल की हेराफेरी करता है. संबंधित विभाग तथा अधिकारियों से शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. शनिवार को घर स्थित राशन दुकान से 16 बोरा गेंहू बेचने के उद्देश्य से मोटरवैन से लेकर जा रहा था.
नजर पड़ी तो उससे इस संबंध में पूछा गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद हमसभी ने मिलकर उसे घेर लिया और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग शुरू कर दी. ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी वह आम जनता का राशन अन्यत्र सप्लाई कर देता था. ग्रामीणों के आंदोलन की खबर पाकर पुलिस कर्मी, खाद्य निरीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे.
खाद्य निरीक्षक सुधांशु माझी ने बताया कि ग्रामीणों से गोदाम से माल गलत तरीके से अन्यत्र भेजने की शिकायत मिली है. डीलर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल 16 बोरा गेहूं को पुलिस जब्त कर थाने ले गयी है. उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement