Advertisement
रांची : मानसिक रोग के इलाज का भी अब होगा बीमा
रांची : अब मानसिक रोग के इलाज का भी बीमा होगा.भारत सरकार के आदेश के बाद भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने यह आदेश जारी किया है. मेंटल हेल्थ केयर एक्ट-2017 के दायरे में इसको सूचीबद्ध कर दिया है. सभी इंश्योरेंस कंपनियों को प्राधिकरण ने इस दिशा में तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश […]
रांची : अब मानसिक रोग के इलाज का भी बीमा होगा.भारत सरकार के आदेश के बाद भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने यह आदेश जारी किया है. मेंटल हेल्थ केयर एक्ट-2017 के दायरे में इसको सूचीबद्ध कर दिया है. सभी इंश्योरेंस कंपनियों को प्राधिकरण ने इस दिशा में तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. डिप्रेशन, सिकजोफ्रेनिया, अलजाइमर, डिमेंसिया आदि बीमारियों के मरीज भी इसके दायरे में आ सकेंगे.
इसके लिए कंपनियों को नया-नया उत्पाद भी लांच करना होगा. इस संबंध में भोपाल के मनोचिकित्सक डॉ सत्यकांत त्रिवेदी का कहना है कि इससे मनोरोगियों को इलाज में सुविधा होगी. इसका इलाज काफी लंबा चलता है. परिजनों को इससे सहयोग मिलेगा.मनोरोगियों के साथ परिजनों के व्यवहार में भी सुधार होगा. इसका दुरुपयोग भी रोकने की जरूरत पड़ेगी.
चिकित्सकों पर विशेष नजर रखनी होगी. रिनपास के मनोचिकित्सक डॉ सिद्धार्थ सिन्हा ने कहा कि लंबे समय से यह मांग हो रही थी. अब कई निजी अस्पतालों में भी मनोरोग का इलाज होने लगा है. ऐसी स्थिति में मरीजों के साथ-साथ परिजनों को खर्च कम करना पड़ेगा. मरीजों को सुविधा मिलेगी. लोगों में जागरूकता भी आयेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement