15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ से बचाने के लिए कैप्टन कुमार ने छत पर उतार दिया चॉपर, राहत कार्य में जुटी सेना

तिरुवनंतपुरम : केरल में बाढ़ के बीच फंसे लोगों को बचाने के लिए थल सेना, यावुसेना और नौसेना के जवान लगे हैं. अलग – अलग इलाकों में फंसे लोगों को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है. जमीन, पानी से लेकर आसमान तक सेना के जवान राहत कार्य में जुटे हैं. सेना के जवान […]

तिरुवनंतपुरम : केरल में बाढ़ के बीच फंसे लोगों को बचाने के लिए थल सेना, यावुसेना और नौसेना के जवान लगे हैं. अलग – अलग इलाकों में फंसे लोगों को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है. जमीन, पानी से लेकर आसमान तक सेना के जवान राहत कार्य में जुटे हैं. सेना के जवान देवदूत की तरह लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. कैप्टन कुमार ने शुक्रवार को 26 लोगो को बचाने के लिए घर की छत पर विशाल चॉपर 42 B उतार दिया.

छत पर हैलीकॉप्टर उतारने का साहस दिखाने वाले कैप्टन की खूब तारीफ हो रही है. यह इलाका ऐसा था जहां पहुंचना कठिन हो रहा था. कैप्टन ने दिलेरी दिखाते हुए छत पर ही हैलीकॉप्टर उतार दिया. केरल में आपदा आयी है. सेना के एक के बाद एक कई ऐसे वीडियो जारी किये जा रहे हैं जिसमे सेना के जवान लोगों की मदद करते दिख रहे हैं.
एयरलिफ्ट के जरिये एक गर्भवती महिला को बाढ़ग्रस्त इलाके से बचाया गया. महिला की कमर में रस्सी बांधकर ऊपर भेज दिया गया था लेकिन इस दौरान महिला के गर्भाशय से लगा वाटर बैग लीक हो गया महिला ने कुछ ही देर बाद एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. महिला की एयरलिफ्ट होती तस्वीर और बच्चे के साथ उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
सेना के मिशन पर जानकारी देते हुए, ब्रिगेडियर अरुण सीजे ने बताया कि विशेष इंजिनियरिंग टास्क फोर्स के साथ करीब 700 जवान नावों और विशेष उपकरण लेकर जमीन पर काम कर रहे हैं. राहत और बचाव कार्य की जानकारी देते हुए कहा, पिछले 9 दिन में करीब 4800 लोगों को बचाया जा चुका है. भारतीय सेना अभी तक राज्य में 13 अस्थायी पुल बना चुकी है, जिनसे करीब 38 दूरस्थ इलाकों को जोड़ा गया है. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि सेना दिन-रात काम करके केरल को सामान्य स्थिति में लेकर आएगी.
हेल्पलाइन नंबर
DC कोडगू: +91-9482628409, CEO ZP कोडगू: +91-9480869000
हेलिकॉप्टर हेल्पलाइन: ऐल्पी +91-8281292702, चंद्रू +919663725200, धनंजय +91 9449731238, महेश +91 9480731020
सेना: +91-9446568222

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें