- कैश वैन में जीएसम आधारित ऑटो-डायलर के साथ सिक्यूरिटी अलार्म और मोटराइज्ड सायरन लगाये जायेंगे.
- कैश वैन में सीसीटीवी, लाइव जीपीएस ट्रैकिंग और बंदूकों के साथ सिक्यूरिटी गार्ड रहेंगे.
- सिक्यूरिटी गार्ड की बंदूकों से दो वर्ष में कम से कम एक बार टेस्ट फायरिंग होगी और इनकी बुलेट हर दो साल में बदली जायेगी.
Advertisement
सुरक्षा दृष्टिकोण से एटीएम में पैसे भरने के नियम में बदलाव
भागलपुर : शहरी क्षेत्र के एटीएम में रात नौ बजे और ग्रामीण इलाके में शाम छह बजे के बाद से कैश नहीं भरे जायेंगे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से एटीएम में पैसे भरने के नियम में बदलाव किया गया है. वहीं तय यह भी किया गया है कि कैश वैन में एक निश्चित राशि से ज्यादा […]
भागलपुर : शहरी क्षेत्र के एटीएम में रात नौ बजे और ग्रामीण इलाके में शाम छह बजे के बाद से कैश नहीं भरे जायेंगे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से एटीएम में पैसे भरने के नियम में बदलाव किया गया है. वहीं तय यह भी किया गया है कि कैश वैन में एक निश्चित राशि से ज्यादा नहीं रखी जायेगी. इसके अलावा कैश वैन में तैनात कर्मचारियों को हमले, अपराधियों के व्हीकल का पीछा करने और अन्य खतरों से निपटने के लिए ट्रेनिंग भी दी जायेगी.
इधर, कैश ट्रांसपोर्टेशन से जुड़े सभी कर्मचारियों का आधार वेरिफिकेशन भी किया जायेगा. एटीएम में लोड करने के लिए कैश को पिछले दिन या दिन की शुरुआत में बैंक से कलेक्ट करना होगा, जिससे कैश भरने का काम निर्धारित समय सीमा से पहले किया जा सके.
एटीएम वैन में होंगी
ये नयी सेवाएं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement