17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर के व्यवसायियों ने पूर्व पीएम को दी अश्रुपूर्ण विदाई

देवघर : मारवाड़ी ब्राह्मण संघ के सभागार में चेंबर की अोर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसमें भारत रत्न पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को व्यापार व उद्योग जगत के सभी व्यावसायिक संगठनों ने श्रद्धांजलि दी. इसमें प्रदीप बाजला, संजीव अग्रवाल व प्रमोद छावछरिया की उपस्थिति में सैकड़ों व्यवसायी शामिल हुए. संताल […]

देवघर : मारवाड़ी ब्राह्मण संघ के सभागार में चेंबर की अोर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसमें भारत रत्न पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को व्यापार व उद्योग जगत के सभी व्यावसायिक संगठनों ने श्रद्धांजलि दी. इसमें प्रदीप बाजला, संजीव अग्रवाल व प्रमोद छावछरिया की उपस्थिति में सैकड़ों व्यवसायी शामिल हुए. संताल परगना चेंबर के महासचिव आलोक मल्लिक ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के निधन से पूरा देश मर्माहत है.
आज एक युग का अंत हो रहा है, एक युग पुरुष हमलोगों के बीच से विदा ले रहा है. वरिष्ठ उद्यमी प्रदीप बाजला ने उनकी कविता और लोकसभा में उद्धरित ‘हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा’ को संस्मरित करते हुए उन्हें भारतीय राजनीति का पुरोधा पुरुष बताया. संताल परगना चैंबर के उपाध्यक्ष उमेश राजपाल ने भी अपने विचार रखे.
स्वर्ण व्यवसायी संघ के सचिव सहदेव पोद्दार ने कहा कि वे निःशब्द हैं, भारत रत्न को विनम्र श्रद्धांजलि. इस क्रम में सभी व्यवसायियों ने बारी-बारी से वाजपेयी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया और तत्पश्चात 2 मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. सभा में कपड़ा व्यवसायी संघ के उपाध्यक्ष सुमित जैन, मनीष केशरी, स्वर्ण व्यवसायी के अध्यक्ष दिलीप वर्मा, सचिव सहदेव पोद्दार, दवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष अशोक गुप्ता, दिलीप वर्णवाल, बिल्डर्स एसोसिएशन के सचिव संजय मालवीय, खुदरा दुकानदार संघ के सचिव संजय वर्णवाल, पवन वर्णवाल, चैंबर के पीयूष जायसवाल, बबलू केशरी, संजय खेतान आदि व्यवसायी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें