15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी और दामाद को मारा चाकू, पीएमसीएच में भर्ती

पटना : पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के हनुमानगर के रहने वाले मुन्ना रजक ने अपने दामाद और छोटी बेटी को चाकू मार दिया है. दोनों को घायल हालत में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. दोनों का इलाज जारी है. मुन्ना की पत्नी बबीता कुमारी ने इस मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महराज से […]

पटना : पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के हनुमानगर के रहने वाले मुन्ना रजक ने अपने दामाद और छोटी बेटी को चाकू मार दिया है. दोनों को घायल हालत में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. दोनों का इलाज जारी है. मुन्ना की पत्नी बबीता कुमारी ने इस मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महराज से मिलकर न्याय की गुहार लगायी है. उसका कहना है कि 15 अगस्त की शाम करीब तीन बजे वह शिवाजी पार्क के पास अपने दामाद और दो बेटियों के साथ जा रही थी. इस दौरान मांझी पार्क के सामने मुन्ना ने चाकू से हमला कर दिया. इसमें छोटी बेटी और दामाद घायल होगये हैं. दोनों का इलाज जारी है. इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है.

साफ करने के नाम पर लाखों के गहने ठगे : पटना. गहने साफ करने का झांसा देकर बदमाशों ने पत्रकार अवध कुमार की पत्नी उषा सिंह से लाखों रुपये के सोने के गहने ठग लिये हैं. घटना 14 अगस्त की सुबह 11 बजे की है. दो युवक बुद्धा कालोनी थाने के दक्षिणी मंदिरी स्थित पुष्पांजलि इनक्लेव के फ्लैट नंबर-403 में अवध कुमार के फ्लैट पर पहुंचे और अपने आप को अहमदाबाद के उजाला कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए गहने और बर्तन साफ करने वाला पाउडर का प्रचार करने वाला बताया.
इस पर उषा सिंह ने उन दोनों को कई वर्तन और चांदी का पायल साफ करने के लिए दिया. इसमें सोने का मंगलसूत्र,दो जोड़ा कान का टॉप,एक चेन,एक जोड़ा बाली और एक नथिया सफाई के लिए दिया. इसके बाद उन दोनों ने कुकर मंगाया और उसमें पानी डालकर थोड़ा सा पाउडर डाल दिया. उसी में गहने को डालने को कहा. इस दौरान बातों में उलझा कर दूसरे ने कुकर से गहने निकाल लिया और कुकर बंद कर उसे गैस पर दस मिनट गर्म करने को कहा. यही नहीं उसने विश्वास दिलाया कि वह उनके बगल के अपार्टमेंट में तब तक जा रहे हैं. थोड़ी देर में फिर आयेंगे. जब दस मिनट से अधिक हो गया तो शक होने पर उनकी पत्नी ने कुकर खोलकर देखा तो उसमें गहने नहीं थे. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें