Advertisement
वेयर हाउस का निरीक्षण किया पुलिस आयुक्त, जिलाशासक ने
आसनसोल : पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीना और जिलाशासक शशांक सेठी ने शुक्रवार को कन्यापुर सेटेलाइट टाउनशिप इलाके में निर्मित वेयर हाउस (ईवीएम मशीन रखने की जगह) का निरीक्षण किया. दोनों अधिकारी अपनी रिपोर्ट केंद्रीय मुख्य चुनाव आयोग को भेजेंगे. जिसके उपरान्त चुनाव आयोग से यहां ईवीएम को स्टोर करने की अनुमति मिलेगी. सनद रहे […]
आसनसोल : पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीना और जिलाशासक शशांक सेठी ने शुक्रवार को कन्यापुर सेटेलाइट टाउनशिप इलाके में निर्मित वेयर हाउस (ईवीएम मशीन रखने की जगह) का निरीक्षण किया. दोनों अधिकारी अपनी रिपोर्ट केंद्रीय मुख्य चुनाव आयोग को भेजेंगे. जिसके उपरान्त चुनाव आयोग से यहां ईवीएम को स्टोर करने की अनुमति मिलेगी.
सनद रहे कि वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूर्ण रूप से तैयारियों में जुट गया है. केएसटीपी इलाके में प्रस्तावित जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय की जमीन के पास ही अड्डा ने इस वेयर हाउस का निर्माण किया है. जिसका उद्धघाटन अभी नहीं हुआ है. यहां ईवीएम मशीनों को सुरक्षित रखा जायेगा.
चुनाव आयोग के नियमानुसार वेयर हॉउस का निरीक्षण जिलाशासक और पुलिस आयुक्त या जिले के पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप के करने के बाद इसपर अपनी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजने के बाद ही आयोग रिपोर्ट के आधार पर यहां ईवीएम रखने की अनुमति देता है. इसी प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को पुलिस आयुक्त और जिलाशासक ने यहां का संयुक्त निरीक्षण किया.
जिला के चुनाव प्रभारी सौम्य चटर्जी ने बताया कि हैदराबाद के एक कारखाने से यहां ईवीएम मशीन लाना है. जिसे तत्काल लाने के लिए चिट्ठी भी आ चुकी है. चुनाव आयोग से वेयर हाउस की अनुमति मिलते ही ईवीएम यहां स्टोर करने का कार्य आरंभ होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement