12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में वाजपेयी ने कहा था- जूते में कील पुरानी हो गयी है, तो नया जूता पहनो

संजय कुमारदानापुर : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का भाषण आज भी दानापुर वासियों के जेहन में जिंदा है. उन्होंने दानापुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी विजय सिंह यादव के पक्ष में 5 मई, 1996 को सुबह करीब नौ बजे मार्शल बाजार मोड़ पर भाषण दिया था. श्री यादव ने बताया कि वाजपेयी जी ने […]

संजय कुमार
दानापुर : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का भाषण आज भी दानापुर वासियों के जेहन में जिंदा है. उन्होंने दानापुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी विजय सिंह यादव के पक्ष में 5 मई, 1996 को सुबह करीब नौ बजे मार्शल बाजार मोड़ पर भाषण दिया था. श्री यादव ने बताया कि वाजपेयी जी ने भाषण देते हुए कहा था कि जूते में कील पुरानी हो गयी है, तो नया जूता पहनो. नहीं तो गड़ने लगेगा. कहने का अर्थ था कि नये चेहरे को विजयी बनाएं.

उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि अगर दानापुर से जीत गये तो पूरे बिहार से जीत गये और दानापुर से हार गये तो पूरे बिहार से हार गये. विजय सिंह यादव ने बताया कि वाजपेयी जी ने मंच पर मुझे खड़ा कर कहा था कि ऐसा मूंछ वाला कोई भी प्रत्याशी नहीं होगा. उन्होंने बताया कि उनके प्रभावी भाषण व कविता से लोग कायल हो गये थे. उन्होंने बताया कि पहले बलदेव स्कूल में भाषण देने के लिए मंच बनाया गया था, परंतु स्कूल के प्राचार्य ने अनुमति नहीं दी.

इसके बाद आनन-फानन में मार्शल बाजार मोड़ पर चौकी लगाकर मंच बनाया गया. जहां वाजपेयी जी ने भाषण दिया था. उन्होंने बताया कि राजनीति में मुझे खड़ा करने वाले वाजपेयी जी हैं. जब भी दिल्ली जाते थे तो उनके आवास पर जाकर हाल-चाल पूछते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें