दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को लेकर कहा जा रहा है कि दोनों इस साल 20 नवंबर को विवाह बंधन में बंध जायेंगे. इससे पहले पिछले साल विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर-आनंद आहूजा और नेहा धूपिया-अंगद बेदी की शादियों ने सुर्खियों बटोरी थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की शादी की डेट फाइनल है और मेहमानों की पूरी लिस्ट बनकर तैयार हो गई है. लेकिन अनुष्का और सोनम की शादी से सबक लेकर इस कपल ने एक बड़ा कदम उठाया है.
डीएनए की रिपोट के मुताबिक, दीपिका और रणवीर ने फैसला किया है कि उनकी शादी में जो मेहमान आयेंगे उनसे रिक्वेस्ट की गई है कि वो अपने साथ मोबाइल और कैमरा ना लायें.
दीपिका और रणवीर इस अपनी शादी को खास तो बनाना ही चाहते हैं इसके अलावा वे प्राइवेसी पर भी खास ध्यान दे रहे हैं. बता दें कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी की तसवीरें और वीडियोज काफी वायरल हो गये थे. हालांकि बाद में सोनम के पिता अनिल कपूर ने कहा था कि यह एक प्राइवेट फंक्शन था और उन्होंने मोबाइल से फोटो-वीडियो शूट करने के लिए मना किया था.
लेकिन अनिल कपूर ने यह भी कहा था कि किसी को फोटो-वीडियो लेने से कैसे मना किया जा सकता है. शायद इसीलिए रणवीर-दीपिका ने ऐसा फैसला किया हो. बताया जा रहा है कि शादी में चुनिंदा मेहमानों को ही बुलाया जायेगा. हालांकि अभी तक दीपिका और रणवीर की तरफ से शादी को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है.