नयी दिल्ली: रेलवे ने कहा है कि सहायक लोको पायलट और टेक्नीशियन के पदों पर नियुक्ति के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा शुक्रवार (17 अगस्त, 2018) को आयोजित होने वाली परीक्षा केरल को छोड़कर पूरे देश में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप होगी.
इसे भी पढ़ लें
…तो इस राजकुमारी के लिए अविवाहित रह गये अटल बिहारी वाजपेयी
अटलजी की खराब सेहत से विचलित झारखंड के सीएम रघुवर दास जा रहे हैं दिल्ली
वाजपेयी ने अलग झारखंड राज्य का सपना किया साकार, छोटे राज्यों के थे पक्षधर
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद केंद्र सरकार के सभी विभागों में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा को देखते हुए परीक्षा के आयोजन के संबंध में यह एलान किया गया है. भारतीय रेलवे के सूचना एवं प्रचार विभाग के निदेशक राजेश वाजपेयी ने यह जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें
LIVE: एम्स का हेल्थ बुलेटिन जारी, पैतृक गांव के 41 मंदिरों में चल रहा है रुद्राभिषेक यज्ञ
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हाल जानने के लिए ममता दिल्ली रवाना
उन्होंने हालांकि बताया कि केरल में बाढ़ की स्थिति के भयानक रूप लेने के कारण राज्य में परीक्षा का आयोजन संभव नहीं है. वाजपेयी ने कहा, ‘इसलिए केरल के केंद्रों पर आयोजित होने वाली परीक्षा स्थगित की जाती है.’