जांच में मिली कमियों को जल्द दूर करने का आदेश
Advertisement
स्कूल जाने की नहीं है व्यवस्था बाहर शौच जाते हैं अनाथ बच्चे
जांच में मिली कमियों को जल्द दूर करने का आदेश जमशेदपुर : बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर ने गुरुवार को घाटशिला क्षेत्र के चार चिल्ड्रेन होम की जांच की. जांच के दौरान टीम ने पाया कि कहीं बच्चों की सुरक्षा में कमी है तो कही चिल्ड्रेन होम जाने के लिए रास्ते नहीं है. […]
जमशेदपुर : बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर ने गुरुवार को घाटशिला क्षेत्र के चार चिल्ड्रेन होम की जांच की. जांच के दौरान टीम ने पाया कि कहीं बच्चों की सुरक्षा में कमी है तो कही चिल्ड्रेन होम जाने के लिए रास्ते नहीं है. आयोग की अध्यक्ष के नेतृत्व में जांच टीम घाटशिला के दामपाड़ा स्थित कांठा सिंह अनाथ आश्रम पहुंची. कांठा सिंह के जमशेदपुर गये रहने तथा रूम लॉक होने के कारण जांच टीम को बच्चों का रजिस्टर नहीं मिला. वहां 21 लड़के तथा तीन लड़कियां रह रही है. टीम ने पाया कि बच्चों के अनाथ आश्रम में ही पढ़ने की व्यवस्था है, लेकिन उन्हें स्कूल से जोड़ने की व्यवस्था नहीं की गयी है. बच्चे शौचालय बाहर जाते हैं, जिससे उनकी सुरक्षा को खतरा हो सकता है. रांची से आयी बाल संरक्षण की टीम में वरीय पदाधिकारी पुष्पा पूर्ति और चंचला कुमारी भी थी. टीम के साथ घाटशिला थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह भी थे. बाल संरक्षण की टीम आने के मामले में प्रखंड की प्रभारी सीडीपीओ नीतू कुमारी तथा सीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह से संबंध में कोई जानकारी नहीं है.
कीचड़ से होकर होम में जाते हैं बच्चे
हेंदलजुड़ी स्थित बेथल चिल्ड्रेन होम ब्वॉयज में 25 लड़के रह रहे हैं, जिसके लिए अंदर की व्यवस्था सही पायी गयी, लेकिन एप्रोच रोड का अभाव पाया गया. चिल्ड्रेन होम जाने का रास्ता पूरा कीचड़ भरा हुआ है अौर जांच टीम को कीचड़ से होकर चिल्ड्रेन होम जाना पड़ा.
मीनू के अनुसार भोजन देने का निर्देश
सालबनी स्थित महा मिलन सेवाश्रम संघ में जांच की गयी जहां दो लड़की अोर तेरह लड़के पाये गये. आयोग की अध्यक्ष ने परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने, चिल्ड्रेन कमेटी बनाने, काउंसलर-डॉक्टर की व्यवस्था करने,मीनू बना कर उसके अनुसार भोजन देने समेत अन्य आदेश दिये.आयोग की अध्यक्ष शुक्रवार को शहर के चिल्ड्रेन होम की जांच करेगी.
बाउंड्री के बाहर बने कमरे में रहते हैं लड़के
जांच टीम ने बेनाशोल स्थित बेथल चिल्ड्रेन होम गर्ल्स की जांच की. बेथल चिल्ड्रेन होम गर्ल्स में बाउंड्री के अंदर लड़कियों के रहने तथा बाउंड्री के बाहर बने कमरे में कुछ लड़कों के रहने की व्यवस्था की गयी है. लड़कियों की सेफ्टी की उचित व्यवस्था पायी गयी, लेकिन बाउंड्री से बाहर रह रहे लड़कों की सेफ्टी सही नहीं पायी गयी. साथ ही जो क्लास रूम है उसी का बेडरूम के रूप में इस्तेमाल करने, लाइट-हवा की उचित व्यवस्था नहीं, बेडरूम में क्षमता से अधिक लड़के-लड़कियों के रहने,टॉयलेट की कमी की बात सामने आयी.
बाल संरक्षण आयोग की टीम ने गुरुवार को घाटशिला स्थित कांठा सिंह अनाथ आश्रम, बेथल चिल्ड्रेन होम ब्वॉयज एंड गर्ल्स, महा मिलन सेवा श्रम संघ की जांच की. जांच में जो कमी पायी गयी उसे सुधार करने कहा गया है. टीम शुक्रवार को भी चिल्ड्रेन होम की जांच करेगी.
– आरती कुजूर, अध्यक्ष बाल संरक्षण आयोग.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement