11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : करोड़ों भारतीयों के दिल में बसते थे अटल

निधन पर शोक संवेदनाओं का लगा तांता पटना : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की खबर सुनते ही शोक संवेदनाओं का तांता लग गया. मेघालय के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने कहा कि वे करोड़ों भारतीयों के हृदय में बसते थे. राजनीति में उन्होंने जो मुकाम बनाया, वह बिरले राजनेताओं को ही मिलता है. […]

निधन पर शोक संवेदनाओं का लगा तांता
पटना : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की खबर सुनते ही शोक संवेदनाओं का तांता लग गया. मेघालय के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने कहा कि वे करोड़ों भारतीयों के हृदय में बसते थे.
राजनीति में उन्होंने जो मुकाम बनाया, वह बिरले राजनेताओं को ही मिलता है. विधान परिषद के कार्यकारी सभापति मो हारूण रशीद ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि आज भारतीय राजनीति के पितामह काल कवलित हो गये. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव और सांसद मीसा भारती शोक व्यक्त किया.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भी अटल जी को भारतीय राजनीति का स्तंभ बताते हुए कहा कि वे अत्यंत मर्माहत एवं दुखी हैं. केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार, नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, सहकारिता मंत्री राणा रंधीर सिंह, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी, जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और जापलो के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने भी शोक जताया है.
– भाजपा के अध्यक्ष नित्यानंद राय, उपाध्यक्ष देवेश कुमार, सांसद डॉ सीपी ठाकुर, भाजयुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष रंजन, बिहार भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल और संजय टाइगर, भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन, कृष्ण कुमार सिंह, अरुण सिन्हा, संजीव चौरसिया ने अटल जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की.
– कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी, विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह, विजय शंकर दूबे, प्रेमचंद मिश्रा, लाल बाबू लाल, डॉ मदन मोहन झा, सिसिल साह, मीडिया प्रभारी एचके वर्मा, हरखू झा, सरोज तिवारी ने शोक संवेदना व्यक्त की.
– जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, नागालैंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सेंचुमो लोथा, अफाक अहमद खां, संजय सिंह, रणवीर नंदन, दिलीप चौधरी, डॉ अजय आलोक, सुहेली मेहता, डॉ अंजुम आरा, डॉ सुनील सिंह, डॉ एलबी सिंह, उपाध्यक्ष डॉ मधुरेंदु पांडेय, नवीन कुमार आर्य, अनिल कुमार, नंद किशोर कुशवाहा, अभय कुशवाहा, ओम प्रकाश सिंह सेतु, अरविंद निषाद ने शोक संवेदना व्यक्त की.
– लोकतांत्रिक जनता दल : उपाध्यक्ष बिन्नू यादव, प्रवक्ता संतोष कुशवाहा, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष कुमार सिंह, कौशल कुमार, विनोद पटेल ने शोक संवेदना व्यक्त की.
– राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महासचिव सह सांसद तारिक अनवर, मीडिया प्रमुख अनिल किशोर झा ने शोक संवेदना व्यक्त की.
– हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के पूर्व मंत्री वृशिण पटेल, ई अजीत कुमार, डॉ अनिल कुमार, महाचंद्र प्रसाद सिंह, विधान पार्षद संतोष मांझी, दानिश रिजवान, विजय यादव, अनामिका पासवान, अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी सहित अन्य नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की.
– राष्ट्रीय सेक्यूलर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह अलमस्त, मनोज लाल दास मनु, सुरेंद्र गोप, मधेश्वर सिंह, माया श्रीवास्तव, नीतू निषाद, कुमार ज्योति, रविशंकर डॉ फैज अली सहित अन्य नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की.
– रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी, सत्यानंद प्रसाद दांगी, माधव आनंद, राजेश यादव, सुधांशु शेखर, जीतेंद्र नाथ, सत्येंद्र कुमार, ई अभिषेक झा, ई आशुतोष झा, सांसद डॉ अरुण कुमार, विधायक ललन पासवान ने शोक संवेदना व्यक्त की.
– समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव, भगवान प्रभाकर,धर्मवीर यादव, कमलेश कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त की.
पटना : ग्रामीण विकास मंत्री ने निधन पर जताया शोक
पटना : पूर्व प्रधानमंत्री के अलावा देश के महान व्यक्तित्व, पत्रकार एवं साहित्यकार अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने गहरा शोक व्यक्त किया.
उन्होंने कहा कि सर्वश्रेष्ठ सांसद, कुशल प्रशासक, अनुभवी राजनीतिज्ञ, सफल कूटनीतिज्ञ, लोकप्रिय कवि तथा सभी के हृदय में एक समान स्थान रखने वाले वाजपेयी जी के निधन से भारत ने अपना महान सपूत खो दिया है. इसकी भरपाई संभव नहीं है. उन्होंने देश की राजनीति को एक नया स्वरूप प्रदान किया. मंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें