पटना : भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद समेत तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी ने गहरी संवेदना जतायी है. लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर कहा है कि भारतीय राजनीति में एक युग का अंत हो गया. वाजपेयी जी के निधन से मैंने एक मित्र और अभिभावक खो दिया है. वो उस राजनीतिक धारा के आखिरी स्तंभ थे, जहां परस्पर विरोधी राजनीतिक विचारधारा के लोग सहज और शालीन संवाद कर सकते थे. और हां! गर्व का विषय है कि अटल जी के नाम में ‘बिहारी’ भी था. आप बहुत याद आओगे.
भारतीय राजनीति में एक युग का अंत। वाजपेयी जी के निधन से मैनें एक मित्र और अभिभावक खो दिया हैं।वो उस राजनीतिक धारा के आखिरी स्तम्भ थे जहां परस्पर विरोधी राजनीतिक विचारधारा के लोग सहज और शालीन संवाद कर सकते थे।और हां! गर्व का विषय है कि अटलजी के नाम मे बिहारी भी था।आप बहुत याद आओगे
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 16, 2018
वहीं, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव ने अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर कहा है कि भारतीय राजनीति के मस्तिष्क के निधन पर गहराई से दुखी हूं. उन्होंने भारतीय राजनीति में एक बड़ा शून्य छोड़ा है, जिसे आनेवाली पीढ़ी भविष्य में इस रिक्तता को भरने के लिए संघर्ष जारी रखेगी! हम उसे याद करेंगे.
Deeply saddened on the demise of stalwart of Indian politics & a father figure to all of us, Sh. #AtalBihariVajpayee Ji.
He has left a big void in Indian politics which future generations will keep on struggling to fill, for the ages to come! we will miss him. RIP
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 16, 2018
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि ऐसा नेता ना तो कभी आ सकता है और ना ही पैदा हो सकता है. सर्वदलीय बैठक के दौरान भी उन्होंने खास कर हमें और लालू जी को साथ ले जाकर अपनी बेटी और नतिनी से मिलवाया था.