बरबीघा : किसी अनजान युवक के झांसे में आकर गलत कदम उठाना एक प्रेमिका को काफी महंगा पड़ा. एक प्रेमी के द्वारा ही अपनी प्रेमिका के साथ अश्लील वीडियो को वायरल कर दिया गया. इस संबंध में नाम नहीं प्रकाशित करने के शर्त पर लोगों ने बताया कि बेगूसराय का एक युवक अक्सर केवटी थाना अंतर्गत उस युवती के गांव आया करता था. जान पहचान बढ़ने पर इस वीडियो को बनाकर इसको दोस्तों में वायरल कर दिया गया है. धीरे-धीरे यह लोकल मार्केट में अश्लील वीडियो डाउनलोड कर बेचा जाने लगा.
इस बाबत लोगों तक यह खबर मिलने के बाद युक्ति एवं उसके परिजनों को होने वाली परेशानी के बाद जब प्रशासन से गुहार लगायी गयी. पुलिस कप्तान दया शंकर के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने मामले की गंभीरता को समझते हुए अपनी सक्रियता दिखाई. पीड़ित युवती एवं उनके परिजनों के द्वारा बताया गया कि दबंग जाति के कुछ विशेष लोगों के द्वारा उन्हें जान बूझकर बदनाम करने की साजिश की जा रही है.
केवटी थाना प्रभारी ने बताया कि युवती के भविष्य से जुड़े इस वीडियो की संवेदनशीलता और गंभीरता को समझते हुए प्रशासन फूंक-फूंक कर कदम उठा रही है. प्रशासन के दबाव के कारण ही लोग मोबाइल से इस तरह के वीडियो को डिलीट करने लगे हैं. ओम प्रकाश ने यह भी बताया कि प्राथमिकी दर्ज नहीं किये जाने के कारण पुलिस अपनी भूमिका सामाजिक रूप में निर्वहन कर रही है फिर भी संलिप्त लोगों की तलाश जारी है.