21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार का दावा, स्वाभाविक मूल्य की स्थिति में लौट रहा रुपया

नयी दिल्ली : नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि रुपया अपनी स्वाभाविक मूल्य स्थिति में लौट रहा है. वह यहां नाबार्ड के एक कार्यक्रम से अलग पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इसे भी पढ़ें […]

नयी दिल्ली : नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि रुपया अपनी स्वाभाविक मूल्य स्थिति में लौट रहा है. वह यहां नाबार्ड के एक कार्यक्रम से अलग पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें : आजादी के 72 साल में रुपया 70 के पार, सरकार ने कहा-चिंता की कोर्इ बात नहीं

कुमार ने कहा कि पिछले तीन साल में रुपया 17 फीसदी बढ़ा है, जबकि इस साल की शुरुआत से रुपया 9.8 फीसदी गिरा है. इसलिए यह अपने स्वाभाविक मूल्य की तरफ लौट रहा है. उन्होंने कहा कि रुपये का मूल्य वास्तविक तौर पर तय होना चाहिए, न कि इसे अत्यधिक बढ़ा दिया जाना चाहिए. विनिमय दर वह मानक है, जो मांग और आपूर्ति के बीच सही संतुलन को दर्शाता है.

कुमार ने कहा कि लोगों को इस भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि रुपये में मजबूती बेहतर अर्थव्यवस्था का संकेत है. जब उनसे पूछा गया कि रुपये में गिरावट चिंता का विषय है या नहीं, तो उन्होंने कहा कि एक हद तक नहीं. उल्लेखनीय है कि गिरावट के दौर को जारी रखते हुए डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 43 पैसे और गिरकर 70.32 के अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें