18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एशियाई खेलों की मशाल जकार्ता पहुंची, 1951 में दिल्ली में किया गया था प्रज्जवलित

जकार्ता : इंडोनेशिया में होने वाले 18वें एशियाई खेलों की मशाल देश की एक महीने की यात्रा पूरी कर बुधवार को राजधानी जकार्ता पहुंची. मशाल ने 17 जुलाई को देश की सांस्कृतिक केंद्र योग्याकार्ता से यात्रा शुरू की थी जिसके यहां पहुंचने पर बैंड, पारंपरिक नृत्य और संगीत कार्यक्रमों के साथ इसका स्वागत किया गया. […]

जकार्ता : इंडोनेशिया में होने वाले 18वें एशियाई खेलों की मशाल देश की एक महीने की यात्रा पूरी कर बुधवार को राजधानी जकार्ता पहुंची. मशाल ने 17 जुलाई को देश की सांस्कृतिक केंद्र योग्याकार्ता से यात्रा शुरू की थी जिसके यहां पहुंचने पर बैंड, पारंपरिक नृत्य और संगीत कार्यक्रमों के साथ इसका स्वागत किया गया.

इस मशाल को भारत की राजधानी दिल्ली में 1951 में प्रज्जवलित किया गया था जहां पहले एशियाई खेलों का आयोजन हुआ था. आयोजकों को उम्मीद है कि यहां मशाल रैली में कम से कम दस लाख दर्शक शामिल होंगे.

यह मशाल 54 शहरों की 18,000 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर शनिवार को खेलों के उद्घाटन समारोह के दौरान यहां के गेलोरा बंग कर्नों स्टेडियम में लाया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें