7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : तैयारी पूरी, सीएम मोरहाबादी मैदान में करेंगे झंडोत्तोलन

रांची : स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह बुधवार को मोरहाबादी मैदान में होगा. सुबह नौ बजे मुख्यमंत्री रघुवर दास तिरंगा फहरायेंगे. समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है.पूरे समारोह स्थल को दो खंडों में बांटा गया है. प्रत्येक खंड में दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. समारोह स्थल में प्रवेश […]

रांची : स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह बुधवार को मोरहाबादी मैदान में होगा. सुबह नौ बजे मुख्यमंत्री रघुवर दास तिरंगा फहरायेंगे. समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है.पूरे समारोह स्थल को दो खंडों में बांटा गया है. प्रत्येक खंड में दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. समारोह स्थल में प्रवेश के लिये अलग-अलग रास्ते होंगे.
आम नागरिकों के लिए मुख्य समारोह के दोनों ओर बैठने की व्यवस्था की गयी है. सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गयी है. उप विकास आयुक्त दिव्यांशु झा व नगर पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री की अगुवाई करेंगे. वहीं, एनइपी निदेशक श्रीपति गिरि झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की अगुवाई करेंगे.
इसके अलावा अवधेश कुमार पांडेय मुख्य सचिव, शशिभूषण मेहरा पुलिस महानिदेशक व एसडीओ अंजलि यादव गृह सचिव की अगुवाई करेंगे. मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त व डीसी समेत सारे पदाधिकारियों ने मोरहाबादी मैदान में समारोह स्थल का निरीक्षण किया. बारिश की वजह से समारोह स्थल में जल जमाव वाली जगहों पर मिट्टी डाली गयी.
आठ ड्राॅप गेट बनाये गये हैं : मुख्य समारोह में आम लोगों के प्रवेश के लिए आठ ड्रॉप गेट बनाये गये हैं. सभी ड्रॉप गेट में अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
जगह-जगह सशस्त्र पुलिस बल की रहेगी तैनाती
समारोह को लेकर मैदान के चारों ओर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. क्यूआरटी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. पूर्वी भाग से लेकर पश्चिमी भाग तक 10 लाठी बल व 10 सशस्त्र बल की तैनाती रहेगी. चारों जगहों पर प्रभारियों की भी नियुक्ति कर दी गयी है.
गैर कार्डधारियों का प्रवेश वर्जित
गेट नंबर एक से समारोह में गैर कार्डधारियों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. असामाजिक तत्वों पर भी विशेष नजर रखी जायेगी. समारोह स्थल के अलावा बाहर भी पुलिस बलों की तैनाती रहेगी.
परेड का होगा प्रदर्शन
मोरहाबादी मैदान में परेड में 16 टुकड़ियां शामिल होंगी. सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, आइटीबीपी, जेएपी-1, झारखंड जगुआर, जेएपी-2, डीएपी, ओआर, एसएसबी, होमगार्ड, एनसीसी-एसआर, एनसीसी-एसआर एयरफोर्स, एनसीसी एसआर-ब्वॉयज, फायर ब्रिगेड, रक्षा शक्ति विवि आदि शामिल होंगे.
आज सुबह छह से रात नौ बजे तक बड़े वाहनों का प्रवेश बंद
रूटजहां तक आ सकेंगे वाहन
कांके से रांची भाया बोड़ेया बोड़ेया
चाईबासा खूंटी से रांची बिरसा चौक
गुमला- सिमडेगा से रांची भाया अरगोड़ा कटहल मोड़
जमशेदपुर से रांची रेलवे ओवरब्रिज के पार
जमशेदपुर से रांची भाया सदाबहार चौक कुसई/ घाघरा
कांके पतरातू से रांची भाया आइआइसीएम चांदनी चौक
बूटी मोड़ से रांची भाया बरियातू बूटी मोड़
काेकर मोड़ा से लालपुर कोकर
रांची : स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को लेकर रांची पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. शहर में आज सुबह छह से रात के नौ बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. वहीं मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 64 पुलिस अफसर और 384 पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं.
वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए विभिन्न स्थानों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी सुरक्षा व्यवस्था में जवानों की तैनाती की गयी है. सभी थानेदार को एलर्ट कर दिया गया है.
ग्रामीण क्षेत्रों में नक्सल प्रभावित इलाके में पुलिस नक्सलियों की गतिविधि पर विशेष रूप से नजर रखी हुई है. शहरी क्षेत्र में पुलिस एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चला कर होटल और लॉज की पहले ही तलाशी ले चुकी है.
वाहनों का रूट
बड़े वाहनों का बूटी मोड़ से बरियातू होते हुए या अन्य मार्गों से शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा.
बूटी मोड़ से बरियातू मार्ग में छोटे वाहन करमटोली चौक से जेल चौक की ओर जा सकेंगे.
टैगोर हिल मार्ग से छोटे वाहनों का परिचालन करमटोली चौक और जेल चौक होते हुए होगा.
कांके की ओर से आनेवाले भारी वाहनों का परिचालन नगर क्षेत्र की ओर नहीं होगा.
पंडरा-पिस्का मोड़ से शहर में भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. छोटे वाहन इस मार्ग से आ सकेंगे और रातू रोड चौक, न्यू मार्केट चौक से कांके या किशोरी यादव चौक की ओर जा सकेंगे.
हॉट लिप्स चौक से एटीआइ मोड़ की ओर सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. केवल पास लगे वाहनों का परिचालन होगा.
राम मंदिर मोड़ और एटीआइ मोड़ से मोरहाबादी मैदान की ओर पास लगे वाहनों को छोड़ कर दूसरे वाहन नहीं चलेंगे.
यहां होगी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
सफेद रंग के पास लगे वाहन मुख्य मंच के पीछे बने पार्किंग स्थल पार्क कर सकेंगे.
नारंगी रंग के पास लगे वाहन की पार्किंग व्यवस्था समारोह स्थल के पश्चिमी गैलरी के बगल में होगी.
हरा रंग के पास लगे वाहनों का पड़ाव गांधी मूर्ति के सामने आर्मी ग्राउंड से सटे स्थल पर होगा.
झंडोत्तोलन के कार्यक्रम
सरकारी संस्था व कार्यालय
जगह कौन फहरायेंगे समय
मोरहाबादी मैदान मुख्यमंत्री 9.00
हाइकोर्ट मुख्य न्यायाधीश 9.00
झालसा मुख्य न्यायाधीश 9.45
महाधिवक्ता कार्यालय महाधिवक्ता 9.30
झारखंड स्टेट बार काउंसिल चेयरमैन 10.00
विधानसभा स्पीकर 9.00
प्रोजेक्ट भवन गृह सचिव 11.00
नेपाल हाउस विकास आयुक्त 11.00
प्रमंडलीय आयुक्त प्रमंडलीय आयुक्त 10.45
उपायुक्त आवास डीसी 7.50
रांची समाहरणालय डीसी 10.15
विकास भवन डीडीसी 10.30
भाजपा कार्यालय प्रदेश उपाध्यक्ष 10.30
सीसीएल अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक 10.30
आइआइसीएम कार्यकारी निदेशक 9.00
सीएमपीडीआइ अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक 8.30
कृषि निदेशालय कृषि निदेशक 8.30
सदर अस्पताल उपाधीक्षक 8.10
सिविल सर्जन कार्यालय सिविल सर्जन 8.30
नगर निगम मेयर 8़ 00
आरआडीए अध्यक्ष 7़ 55
सेल कार्यपालक निदेशक 7़ 15
एचइसी सीएमडी 9.30
मेकन सीएमडी 8़ 30
एयरपोर्ट निदेशक 9.30
रेलवे डीआरएम 9.15
बीएसएनएल रांची जीएम 9.00
बीएसएनएल सर्किल ऑफिस सीजीएम 9.30
चेंबर भवन अध्यक्ष 10़ 30
शिक्षण संस्थान
रांची विवि कुलपति 7.40
बेसिक साइंस भवन कुलपति 8.05
वीमेेंस कॉलेज प्राचार्या 9.15
जेपीएससी चेयरमैन 9.30
स्वयंसेवी संस्था
विकास भारती उपाध्यक्ष 9.30
हेल्प अस संस्था अध्यक्ष 9.00
मदर्स रेनबो फाउंडेशन कांके अध्यक्ष 8.30

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें