Advertisement
रांची : बिना डिग्री डेंटल क्लिनिक चलाने वाले दो फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार
दोनों डॉक्टरों का क्लिनिक प्रशासन ने किया सील रांची : एसडीओ अंजली यादव ने फर्जी तरीके से डेंटल क्लिनिक चलाने वाले दो फर्जी डॉक्टर अहमद अली और डॉ एन के शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास क्लिनिक चलाने के लिए किसी प्रकार की डिग्री नहीं थी़ इससे पहले इनकी क्लिनिक पर छापेमारी की […]
दोनों डॉक्टरों का क्लिनिक प्रशासन ने किया सील
रांची : एसडीओ अंजली यादव ने फर्जी तरीके से डेंटल क्लिनिक चलाने वाले दो फर्जी डॉक्टर अहमद अली और डॉ एन के शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास क्लिनिक चलाने के लिए किसी प्रकार की डिग्री नहीं थी़
इससे पहले इनकी क्लिनिक पर छापेमारी की गयी़ गौरतलब है कि फर्जी डॉ अहमद अली ने कुछ दिन पहले डेली मार्केट थाना में सोनू इमरोज के नाम पर तीन लाख रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ इसके अाधार पर पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था़ इधर, फर्जी क्लिनिक चलाने के मामले में डेली मार्केट व कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
मालूम हो कि डेंटल इंस्टीट्यूट रिम्स के रजिस्ट्रार द्वारा जिला प्रशासन को सूचित किया गया था कि रांची शहर एवं आसपास के क्षेत्र में बिना डिग्री के कई दंत चिकित्सक प्रैक्टिस कर रहे हैं, जो वैध नहीं हैं. ऐसे चिकित्सक के पास प्रैक्टिस के लिए बीडीएस/एमडीएस की डिग्री भी नहीं है़
संस्थाना द्वारा ऐसे दंत चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया गया था़ इसके आलाेक में 14 अगस्त को एसडीओ अंजली यादव, कार्यपालक दंडाधिकारी रविशंकर एवं सिविल सर्जन रांची के नेतृत्व में रजिस्ट्रार द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची में अंकित डेंटल क्लीनिक की जांच की गयी.
डॉ अहमद अली के पास नहीं थी बीडीएस की डिग्री : इस क्रम में उर्दू लाइब्रेरी के ठीक सामने स्थित आशीर्वाद डेंटल क्लीनिक की जांच की गयी़
यहां कार्यरत तथाकथित डॉक्टर अहमद अली से बीडीएस की डिग्री की मांग की गयी, लेकिन वे प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं करा पाये़ जबकि वह सात वर्षों से उक्त क्लीनिक में दंत चिकित्सक के रूप में कार्य कर रहे हैं और भोले-भाले मरीजों की जान जोखिम में डालते हुए उन्हें ठग रहे थे़ उनके प्रतिष्ठान को सील करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया़ जबकि उनके खिलाफ डेली मार्केट थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़
डॉ एनके शर्मा के पास नहीं था क्लिनिक चलाने का लाइसेंस : रातू रोड स्थित होटल कृष्णा इन के शॉप नंबर आठ में संचालित डेंटल क्लिनिक के संचालक तथाकथित डॉ एन के शर्मा के पास बीडीएस की डिग्री और क्लीनिकल स्टेब्लिशमेंट का लाइसेंस नहीं था़ इसके बावजूद वह फर्जी तरीके से दंत चिकित्सक के रूप में कार्य कर रहे थे़
जांच के क्रम में उन्हें अपने क्लीनिक में कई मरीजों का इलाज करते पाया गया़ इसके बाद जांच टीम ने उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर लिया़ उनके खिलाफ कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ प्रशासन ने उनकी क्लिनिक को सील कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement