कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बुधवार को 72 वां स्वतंत्रता दिवस पर जगह-जगह तिरंगा लहराया जायेगा. इसको लेकर युवा वर्ग के छात्र छात्राओं में गजब का उत्साह दिखा देखा जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से राजकीय समारोह स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में होगा.
जहां भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री व जिला के प्रभारी मंत्री रामनारायण मंडल राष्ट्रध्वज फहरायेंगे तथा परेड की सलामी लेंगे. यहां के बाद जिला मुख्यालय में स्थित सभी सरकारी दफ्तर में विभाग के प्रधान द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा. गैर सरकारी व शैक्षणिक संस्थानों में भी झंडोत्तोलन किया जायेगा. विभिन्न संगठनों व संस्थानों के द्वारा झंडोत्तोलन के अलावा कई तरह की गतिविधियों के आयोजन की भी तैयारी की गयी है. जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी विद्यालयों में प्रभातफेरी निकालने का निर्देश जारी कर दिया है. दूसरी तरफ जिला प्रशासन की ओर से स्थानीय टाउन हॉल में रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा.
यह सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति और राष्ट्रीयता पर आधारित होगी. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भी स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में परेड का पूर्वाभ्यास किया गया. जिला पदाधिकारी पूनम के द्वारा राजकीय समारोह के साथ-साथ जिला मुख्यालय में स्थित प्रमुख सरकारी दफ्तर के झंडोत्तोलन व विभिन्न स्मृति स्थल पर माल्यार्पण करने को लेकर समय भी निर्धारित कर दिया गया है.