गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र में दो दिन में दो बार पुलिसकर्मी को पीटने का मामला सामने आया है. मंगलवार को एक मनचला आशिक पुलिसकर्मी से उलझ गया. पुलिस को भद्दी-भद्दी गाली देने लगा. पुलिसकर्मियों ने जब रोकने का प्रयास किया तो उसी से ही उलझ गया. इस दौरान दोनों ओर से हाथापाई की भी घटना हुइ. पुलिस द्वारा उक्त लड़के को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. मामला देर शाम गोड्डा कॉलेज परिसर के पास का है.
Advertisement
मनचले ने पुलिस की कर दी पिटाई
गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र में दो दिन में दो बार पुलिसकर्मी को पीटने का मामला सामने आया है. मंगलवार को एक मनचला आशिक पुलिसकर्मी से उलझ गया. पुलिस को भद्दी-भद्दी गाली देने लगा. पुलिसकर्मियों ने जब रोकने का प्रयास किया तो उसी से ही उलझ गया. इस दौरान दोनों ओर से हाथापाई की भी […]
क्या है मामला : मनचला आशिक का नाम संजीत कुमार झा बताया जाता है. वह अपने आप को एसडीओ ऑफिस का स्टाफ बता रहा था. लड़की को परेशान करने का काम कर रहा था. इसकी सूचना जिला पुलिस कंट्रोल रूम को दी गयी. पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा पीसीआर वाहन को अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. पुलिस ने आरोपी लड़के को पकड़ भी लिया. इसी बीच आरोपी संजीत पुलिस से उलझ गया. पुलिस के साथ बदसलूकी करने लगा. पुलिस पर हाथ भी चला दिया. इसमें वाहन चालक पंकज कुमार चौधरी का अंगुली टूट गया. अस्पताल पहुंच कर पंकज चौधरी का इलाज कराया गया. बाद में पुलिस द्वारा आरोपी युवक को गिरफ्तार कर नगर थाना लाया गया.
दो दिन में पुलिस को पीटने की दूसरी घटना
दो दिन में यह पुलिस को पीटने की दूसरी घटना है. सोमवार को भी नगर थाना क्षेत्र के ही प्राइवेट बस स्टैंड परिसर में आरोपी को पकड़ने गये होमगार्ड के जवान को ईंट से मारकर घायल कर दिया गया था. इसमें जवान बुरी तरह जख्मी हो गया. दूसरे दिन जवान को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया था.
कहते हैं एसपी
आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. मामला दर्ज किया जायेगा.”
-राजीव रंजन सिंह,एसपी, गोड्डा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement