आखिर रात में गौरपुर क्या करने गया था कमलेश, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
जहानाबाद के युवक की गया में हत्या
आखिर रात में गौरपुर क्या करने गया था कमलेश, जांच में जुटी पुलिस बेलागंज के रैली गांव में क्रशर पर था मुंशी बेलागंज (गया) : थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह क्षेत्र के रैली टोला गौरापुर के दक्षिण स्थित धान के खेत में एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया है. उसकी पहचान […]
बेलागंज के रैली गांव में क्रशर पर था मुंशी
बेलागंज (गया) : थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह क्षेत्र के रैली टोला गौरापुर के दक्षिण स्थित धान के खेत में एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया है. उसकी पहचान जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाने के धरनई के पास विष्णुपुर के कमलेश प्रसाद महतो के रूप में की गयी है. पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर मृतक की बाइक कीचड़ से बरामद की है. अपराधियों द्वारा मृतक के सिर के पीछे घातक हथियार से वार किये जाने का निशान है. कमलेश बेलागंज के रामपुर मोड़ के पास सत्येंद्र कुमार सिंह के क्रशर पर बतौर मुंशी काम करता था. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं, लोगों के बीच हत्या का कारण कमलेश का किसी महिला से अवैध संबंध माना जा रहा है.
कमलेश ने की हैं दो शादियां
अवैध संबंध घटना का कारण
जानकारी मिली है कि कमलेश की दो शादियां थीं. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह जानकारी नहीं मिल पायी है कि आखिर कमलेश रात के समय क्रशर से कई किलोमीटर दूरी पर गौरापुर क्या करने गया था. इस बात की प्रमुखता से जांच की जा रही है. अपराधियों ने उसके सिर के पीछे घातक हथियार से वार करके उसकी हत्या की है.
कमलेश को गाेली मारे जाने की बात भी चर्चा में
घटनास्थल पर शव को देखने पहुंचे लोगों का कहना था कि अपराधियों ने कमलेश के सिर में गोली भी मारी है. सिर में गोली से बनने वाले जख्म के निशान मालूम पड़ रहे थे. लेकिन, पुलिस का कहना है कि इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हो सकेगा. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अब तक मृतक के परिवार की ओर से काेई प्राथमिकी नहीं दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement