15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक से कुचल साइकिल सवार की मौत, एसएच 55 जाम

खोदावंदपुर : बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर मंगलवार को एक बालू लदे अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार अधेड़ को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृत व्यक्ति की पहचान सागी पंचायत के नुरूल्लाहपुर गांव के वार्ड नंबर एक निवासी स्वर्गीय मोनाफ के 45 वर्षीय पुत्र मोहम्मद इश्तियाक के रूप […]

खोदावंदपुर : बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर मंगलवार को एक बालू लदे अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार अधेड़ को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृत व्यक्ति की पहचान सागी पंचायत के नुरूल्लाहपुर गांव के वार्ड नंबर एक निवासी स्वर्गीय मोनाफ के 45 वर्षीय पुत्र मोहम्मद इश्तियाक के रूप में की गयी.

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एसएच 55 को जाम कर दिया. करीब साढ़े तीन घंटे तक जाम रहा. वहीं भीड़ ने ट्रक को क्षतिग्रस्त कर दिया. आक्रोशित लोगों ने कहा कि ट्रक लगने के कारण अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं . कई बार पदाधिकारियों को कहा गया कि सड़क के किनारे से ट्रकों को नहीं लगाने दिया जाये. उस पर प्रशासन ने दो-चार दिनों तक ट्रकचालकों को हड़का कर रखते हैं. फिर हाल वही जस का तस हो जाता है.

दुर्घटना की खबर सुनते ही अंचलाधिकारी सुबोध कुमार, एसआई दिनेश्वर प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. और आक्रोशित लोगों को समझाने- बुझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि साइकिल सवार उक्त व्यक्ति रोसड़ा की ओर से अपने घर जा रहा था. तभी नारायणपुर ढाला के समीप बेगूसराय से रोसड़ा की ओर जा रहे बालू लदा अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार को कुचल दिया.

जिससे साइकिल सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. अंत में खोदावंदपुर के पूर्व प्रमुख नसीम अख्तर, पूर्व पंसस अशोक पासवान, मुखिया प्रतिनिधि विक्रम कुमार, मोहम्मद ताज, मोहम्मद हीना, मोहम्मद सैफी, माकपा नेता मोहम्मद इश्तियाक, समाजसेवी रामगुलजार महतो सहित अनेक लोगों ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. अंचलाधिकारी ने पारिवारिक योजना के द्वारा बीस हजार रुपये एवं सागी पंचायत की मुखिया अनिता देवी ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये देने के बाद जाम हटा. उसके बाद यातायात शुरू हुआ. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त साइकिल व ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें