Advertisement
घुसपैठ करते पांच बांग्लादेशी गिरफ्तार, दो एजेंट भी दबोचे
कोलकाता : स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर बांग्लादेश से सटे उत्तर 24 परगना के बसीरहाट के सीमावर्ती इलाकों में कड़ी सुरक्षा के बीच घुसपैठ करते पांच बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया है. इन पांचों को बांग्लादेश से घुसपैठ कराने में मदद करने वाले दो दलालों को भी दबोचा गया है. गिरफ्तार पांच बांग्लादेशियों में तीन के […]
कोलकाता : स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर बांग्लादेश से सटे उत्तर 24 परगना के बसीरहाट के सीमावर्ती इलाकों में कड़ी सुरक्षा के बीच घुसपैठ करते पांच बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया है. इन पांचों को बांग्लादेश से घुसपैठ कराने में मदद करने वाले दो दलालों को भी दबोचा गया है.
गिरफ्तार पांच बांग्लादेशियों में तीन के नाम शुभान मोल्ला, हालिमा बीबी और दिलजान बीबी है. इनके साथ दो बच्चे हैं. ये सभी बांग्लादेश के खुलना निवासी हैं. साथ ही गिरफ्तार दो दलालों के नाम जहांगीर गाइन और बापन गाजी है. इनमें एक स्वरूपनगर का और दूसरा हुगली जिले के डानकुनी का निवासी है.
सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार तड़के बसीरहाट के बोटघाट के पास इन सभी लोगों को पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की टीम ने देखा. संदेह होने पर तुरंत सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. उनके पास से किसी भी तरह का वैध दस्तावेज नहीं मिलने के कारण भारत में प्रवेश करने के कारण तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.
जिला पुलिस अधिकारी का कहना है कि सीमावर्ती इलाकों में कुछ दिन पहले से ही नजरदारी बढ़ा दी गयी है. गिरफ्तार लोगों में पांच बांग्लादेशी हैं, जो दो दलालों की मदद से सीमावर्ती इलाके से भारत में प्रवेश कर गये थे. उनके पास वैध दस्तावेज नहीं मिलने के कारण पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया और साथ ही दो लोगों को घुसपैठ में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement