Advertisement
जानलेवा हमले के बाद डॉक्टरों ने बंद किया कामकाज
दिनहाटा : महकमा अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में कर्तव्यरत चिकित्सक से मारपीट और जानलेवा हमले का आरोप लगा है. मंगलवार को इस आरोप के बाद चिकित्सकों ने काम बंद कर दिया है. घटना की जानकारी मिलने पर स्थिति का जायजा लेने तृणमूल नेता और रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन उदयन गुहा पहुंचे. उन्होंने चिकित्सकों के […]
दिनहाटा : महकमा अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में कर्तव्यरत चिकित्सक से मारपीट और जानलेवा हमले का आरोप लगा है. मंगलवार को इस आरोप के बाद चिकित्सकों ने काम बंद कर दिया है. घटना की जानकारी मिलने पर स्थिति का जायजा लेने तृणमूल नेता और रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन उदयन गुहा पहुंचे.
उन्होंने चिकित्सकों के साथ बैठक कर अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर देखा. इमजेंसी ड्यूटी में तैनात चिकित्सक का आरोप है कि कई समाज विरोधी लोग अस्पताल में यकायक पहुंचे और चिकित्सक डॉ. हसन अली का कॉलर पकड़कर अपमानित करने के अलावा उन पर स्पिरिट की बोतल तोड़कर उससे उन पर जानलेवा हमले का प्रयास किया.
चिकित्सक पर कुर्सी फेंककर वार करने का भी आरोप लगा है. आंदोलनरत चिकित्सकों का कहना है कि जब तक हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक उनकी कामबंदी जारी रहेगी.जानकारी अनुसार आज चिकित्सक इमरजेंसी वार्ड में किसी गंभीर मरीज का इलाज कर रहे थे. उसी समय दिनहाटा के गीतालदह में गोली लगे दो तृणमूल कार्यकर्ता ओपीडी पहुंचे. जब उन कार्यकर्ताओं को देखने में कुछ देर हुई तो तृणमूल समर्थक चिकित्सक पर आक्रामक हो गये.
दिनहाटा महकमा अस्पताल के चिकित्सकों ने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने तक काम बंद रखने का फैसला लिया है. वहीं, मौके पर पहुंचे विधायक और रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन उदयन गुहा ने अस्पताल अधीक्षक के कक्ष में चिकित्सकों के साथ बैठक की.उन्होंने सीसीटीवी के फुटेज देखे. रात पौने आठ बजे तक बैठक जारी थी जिससे चेयरमैन का कोई वक्तव्य नहीं मिला.
आंदोलनरत चिकित्सकों का कहना है कि जब तक हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक उनकी कामबंदी जारी रहेगी. वहीं, शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने चिकित्सक पर हुए हमले की निंदा की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement