कालिम्पोंग : भारतीय कामी उन्नयन परिषद के आर्थिक मदद से कोलकाता में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय चेस बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाला खिलाड़ी अभिषेक शिलाल ने सिल्वर मेडर हासिल किया है. दरअसल आर्थिक रूप से पिछड़े इस होनहार खिलाड़ी को प्रतियोगिता में भाग लेने व पंजीकरण करने के लिये पैसे की जरूरत थी. जिसके बाद शिलाल ने परिषद के केंद्रीय कार्यालय से संपर्क कर मदद की अपील की थी.
जिसके आधार पर परिषद ने खिलाड़ी के जाने-आने रहने एवं पंजीकरण हेतु 22 हजार रूपये की मदद जुलाई माह में दी थी. 28 एवं 29 जुलाई को कोलकाता में चेस बॉक्सिंग ऑर्गनाईजेशन ऑफ़ इंडिया के आयोजन में चेस बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेकर 56 किलो वर्ग में सिल्वर मैडल जीतने में कामयाबी पायी.
उक्त मेडल जीतने के बाद कालिम्पोंग के परिषद कार्यालय में चेस बॉक्सिंग खिलाड़ी अभिषेक शिलाल एवं उनके कोच अन्वेश लिम्बु ने परिषद के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया है. इस दौरान परिषद के अध्यक्ष मणि कुमार सिंह एवं उपाध्यक्ष टीका राम गजमेर एवं अन्य कार्यकारी सदस्यों ने खिलाड़ी एवं कोच दोनों को खादा लगाकर शुभकामनायें दी.