नयी दिल्ली : आप यदि देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी एयरटेल के ग्राहक हैं, तो ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के साथ मिलकर यह कंपनी आपके लिए एक स्पेशल ऑफर लेकर आयी है. अपनी 23वीं सालगिरह के मौके पर एयरटेल प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों को अमेजन पे-डिजिटल गिफ्ट कार्ड दे रही है. गिफ्ट कार्ड का इस्तेमाल मोबाइल रिचार्ज, बिल के भुगतान और अमेजन पर खरीदारी के लिए किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : Jio से सस्ता हुआ Airtel का Rs 149 Plan, अब मिलेगा दोगुना डेटा
कंपनी की ओर से यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों को 51 रुपये का अमेजन पे-डिजिटल गिफ्ट कार्ड मिलेगा. इसे अमेजन पे बैलेंस पर लोड किया जा सकता है और फिर मोबाइल रिचार्ज समेत अन्य चीजों में इसका उपयोग कर सकते हैं. प्रीपेड ग्राहकों को 100 रुपये या उससे ऊपर के रिचार्ज और पोस्टपेड ग्राहक किसी भी इन्फिनिटी प्लान पर गिफ्ट कार्ड पा सकते हैं. डिजिटल कार्ड का इस्तेमाल माई एयरटेल एप के माध्यम से किया जा सकता है.
एयरटेल और एमेजन की साझेदारी पर भारती एयरटेल की मुख्य विपणन अधिकारी वानी वेंकटेश ने कहा कि देश के अग्रणी स्मार्टफोन नेटवर्क बनने की हमारी 23 वर्ष की यात्रा में हमारा साथ निभाने वाले ग्राहकों का हम दिल से धन्यवाद करते हैं. इन ग्राहकों के साथ सफलता का जश्न मनाने के लिए हमने अमेजन से साझेदारी की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.