नयी दिल्लीशिमला/लखनऊ: देश भर में मूसलाधार बारिश के कारण लोगों की परेशानियां जारी हैं. इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि इस सप्ताह मानसून अधिक सक्रिय रहेगा. मौसम विभाग के अपर महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने हवा के कम दबाव के कारण मध्य भारत में अच्छी बारिश होने की संभावना है. दक्षिणी राज्य केरल, कर्नाटक व तमिलनाडु में अधिक बारिश हो सकती है. वहीं, जम्मू कश्मीर, पंजाब व उत्तरप्रदेश एवं अन्य राज्यों में भी बारिश का अनुमान है. इस बीच उत्तरप्रदेश व हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण 28 लोगों की मौत हो गयी है. इस मानसून में अबतक भारी बारिश के कारण मृतकों की संख्या 802 पहुंच गयी है. ध्यान रहे कि रविवार को गृहमंत्रालय ने इस मानसून में बारिश के कारण 774 लोगों की मौत की बात कही थी. भारी बारिश से दक्षिण में केरल और उत्तर में हिमाचल प्रदेश को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.
हिमाचल में 18 की मौत, यूपी में नौ की
देश के उत्तरी इलाकों में भारी बारिश के कारण हुई घटनाओं में हिमाचल प्रदेश में 18 और उत्तर प्रदेश में नौ सहित कम-से-कम 28 लोगों की मौत हो गयी. बारिश के कारण पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं देखने को मिलीं जबकि कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रूड़की में नहर में गिरने के कारण चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. बारिश के कारण नहर का पानी उफान पर था. वहीं एक कच्चे घर की छत गिर जाने के कारण एक महिला जख्मी हो गयी.
आज हिमाचल में भारी बारिश का खतरा
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कम-से-कम आठ जिलों में मंगलावारको भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जतायी है. उसने पर्वतीय इलाकों का दौरा करने वाले पर्यटकों और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा है. हिमाचल प्रदेश में कल से हो रही लगातार बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है, जिससे सड़कें बंद होगयी हैं. अधिकारियों ने सैलानियों से अपने कार्यक्रम को पुनर्निधार्रित करने की सलाह दी है.
अमित शाह का दौरा टला
हिमाचल प्रदेश भाजपा के एक नेताने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की 16 अगस्त की राज्य की प्रस्तावित यात्रा रद्द कर दी गयी है. शिमला, किन्नौर और कुल्लू जिलों के सभी सरकारी और निजी विद्यालयमंगलवारको बंद रहेंगे. कांगड़ा, मंडी, ऊना और हमीरपुर में अधिकारियों ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है. राज्य मुख्यालय को प्राप्त सूचना के मुताबिक बारिश से जुड़ी घटनाओं में सोलन में आठ, मंडी में चार, हमीरपुर और कांगड़ा जिलों में दो और बिलासपुर एवं ऊना में एक-एक व्यक्ति के मौत हुई है. एक अधिकारी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने लोगों के हताहत होने और संपत्ति के नुकसान के बाद राहत और बचाव अभियान के लिए 96.50 करोड़ रुपये जारी किये हैं.
उत्तरप्रदेश का हाल
अधिकारियों ने बताया कि कल रात से बरसात से जुड़ी घटनाओं में उत्तर प्रदेश के बस्ती से तीन, सीतापुर और कन्नौज से दो-दो, सोनभद्र और बिजनौर से एक-एक व्यक्ति के मरने की खबर मिली है. केंद्रीय जल आयोग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि घाघरा नदी बाराबंकी, अयोध्या और तुर्तीपारीन बलिया में जबकि शारदा नदी पालिया कलां में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
केरल को और मदद
केंद्र ने केरल को हर संभव मदद का आश्वास दिया है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपने दौरे के दौरान 100 करोड़ रुपये के केंद्रीय मदद का एलान किया था. वहीं, 2018-19 के दौरान 320 करोड़ रुपये से अधिक की आपदा सहायता राशि जारी की गयी है.