Advertisement
चेन पुलिंग के जुर्म में गुजरात के स्टेशन मास्टर गिरफ्तार
गया : गुजरात के गांधी नगर स्टेशन के स्टेशन मास्टर शैलेश कुमार को गया जंक्शन पर नयी दिल्ली-हावड़ा राजधानी ट्रेन में चेन पुलिंग करने के आरोप में आरपीएफ की टीम ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित स्टेशन मास्टर अरवल जिले के मंझीगांव के रहनेवाले हैं. पुलिस ने उन्हें करीब छह घंटे तक हिरासत में […]
गया : गुजरात के गांधी नगर स्टेशन के स्टेशन मास्टर शैलेश कुमार को गया जंक्शन पर नयी दिल्ली-हावड़ा राजधानी ट्रेन में चेन पुलिंग करने के आरोप में आरपीएफ की टीम ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित स्टेशन मास्टर अरवल जिले के मंझीगांव के रहनेवाले हैं. पुलिस ने उन्हें करीब छह घंटे तक हिरासत में रखा. इसके बाद रेलवे कोर्ट में उन्हें पेश किया गया, जहां से उन्हें 1200 रुपये जुर्माना भरने के बाद रिहा कर दिया गया.
आरपीएफ इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी ने बताया कि गांधीनगर स्टेशन पर कार्यरत स्टेशन मास्टर शैलेश कुमार नयी दिल्ली-हावड़ा राजधानी ट्रेन के बी-2 कोच में सफर कर रहे थे. वह दिल्ली से गया आ रहे थे. नयी दिल्ली- हावड़ा राजधानी गया में करीब 3.45 बजे सुबह पहुंचती है. इस बीच, शैलेश को नींद आ गयी और ट्रेन गया जंक्शन पहुंच गयी व ट्रेन गया स्टेशन से छूट भी गयी, लेकिन उनकी नींद नहीं टूटी. जैसे ही ट्रेन गया जंक्शन से छूटी, तो उनकी नींद टूटी और वह चेन पुलिंग कर ट्रेन से अपने परिवार सहित प्लेटफॉर्म उतर गये.
चेन पुलिंग के आरोप में आरपीएफ की टीम ने स्टेशन मास्टर शैलेश को गिरफ्तार कर लिया. इस कारण नयी दिल्ली-हावड़ा राजधानी सात मिनट तक जंक्शन पर रुकी रही. स्टेशन मास्टर से थाने में पूछताछ की गयी. पूछताछ के दौरान उन्होंने पुलिस को बताया कि वह गुजरात के गांधीनगर के स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत हैं.
उन्हें गया जंक्शन उतरना था. लेकिन, इसी बीच नींद आ गयी. गया जंक्शन से ट्रेन छूटती हुई देख मजबूरी में चेन पुलिंग करनी पड़ी. पूछताछ के बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर ने स्टेशन मास्टर को रेलवे कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जुर्माना कर छोड़ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement