Advertisement
टाटा का एरिया इंडस्ट्रियल टाउन अक्षेस क्षेत्र बनेगा नगर निगम
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नगर निगम और इंडस्ट्रियल टाउन को लेकर भी सरकार की स्थिति को साफ किया. उन्होंने कहा : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह से कई बार बातचीत हुई है. यह बात सरकार नहीं भूलती और टाटा को भी नहीं भूलनी चाहिए कि जमशेदपुर की पहचान टाटा से ही है. टाटा […]
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नगर निगम और इंडस्ट्रियल टाउन को लेकर भी सरकार की स्थिति को साफ किया. उन्होंने कहा : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह से कई बार बातचीत हुई है. यह बात सरकार नहीं भूलती और टाटा को भी नहीं भूलनी चाहिए कि जमशेदपुर की पहचान टाटा से ही है. टाटा की पहचान भी जमशेदपुर से ही है.
हम सब जमशेदजी नसरवानजी टाटा के ही वंशज हैं. कंपनी, सरकार व नगर निकायों के बीच संबंध बना रहे, नगरवासियों को भी दिक्कत नहीं हो, इसके लिए सरकार कदम उठा रही है. सरकार टाटा का जो कंपनी और क्वार्टर एरिया है, उसे इंडस्ट्रियल टाउन बनाना चाहती है.
वहीं, नगर निगम, जमशेदपुर अक्षेस के बाकी बचे हुए क्षेत्र में कर दिया जायेगा, जिससे सरकारी सुविधाओं के साथ ही टाटा स्टील की भी सुविधाएं लोगों को मिलती रहे. यह अभी प्रस्तावित है.
बस्तियों मेें रहनेवाले वैसे लोग जिनके पास कागजात नहीं हैं, 30 साल पूरा होने पर दें, मिलेगी लीज पर जमीन : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा है कि बस्तियों में रहनेवाले वैसे लोग, जो जमीन का कागज जमा नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. जब भी 30 साल तक रहने की अवधि पूरी कर लेंगे और उसका दस्तावेज तैयार कर लेंगे, उन्हें लीज पर जमीन दे दी जायेगी.
अभी लीज को लेकर कैंप चल रहा है. यह अनवरत प्रक्रिया है. सरकार ने जो पैमाना तय किया है, वह सही है. जिनका आज से पांच साल बाद 30 साल पूरा होगा, उन्हें भी जमीन लीज पर मिल जायेगी. किसी को बहकावे में नहीं अाना चाहिए. जनता के हित के लिए ही सरकार काम कर रही है.
एक लाख लोगों को 2019 तक रोजगार : राज्य के सरकारी विभागों में बड़े पैमाने पर पद खाली हैं. जनवरी 2019 तक 50 हजार से अधिक बहाली होगी. हाइस्कूलों में 21 हजार शिक्षक, स्वास्थ्य विभाग में 9000 लोगों की बहाली होगी. सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा : 2019 तक करीब एक लाख लोगों को रोजगार दिया जायेगा. प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर निजी कंपनियों में भी बहाली होगी. सरकार स्वरोजगार की व्यवस्था भी करायेगी. 12 जनवरी तक सरकारी व गैर सरकारी बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी और लोगों को सीधे रोजगार से जोड़ा जायेगा.
किसानों के विकास के लिए कटिबद्ध
मुख्यमंत्री ने कहा : किसानों के विकास के लिए भी सरकार कटिबद्ध है. किसानों के लिए ग्लोबल समिट नवंबर और दिसंबर माह में आयोजित किया जायेगा. समिट में बड़े पैमाने पर खेती के विकास के लिए काम किया जायेगा. आइटी सेक्टर को भी आगे ले जाया जायेगा. इस सेक्टर के जरिये भी लोगों को जोड़ा जायेगा.
अंतरराष्ट्रीय स्तर के पर्यटक स्थल विकसित होेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा : घाटशिला, चांडिल, ईटखोरी का पर्यटन के दृष्टिकोण से विकास होगा. झारखंड में अंतरराष्ट्रीय स्तर के पर्यटक स्थल विकसित किये जायेंगे. तारापीठ-मलूटी-बासुकीनाथ-देवघर सर्किट, बोधगया- ईटखोरी सर्किट, रांची-रजरप्पा सर्किट और घाटशिला-डिमना-दलमा-चाडिल सर्किट बनाये जायेंगे. बजरंगबली के जन्मस्थल अंजन धाम (गुमला) को विकसित कर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा. रजरप्पा मंदिर को वैष्णो देवी की तर्ज पर विकसित होगा.
आदिवासी-दलित समाज जाग चुका है
मुख्यमंत्री ने कहा : आदिवासी व गैर आदिवासी की बात करनेवालों को जनता ही औकात बता रही है. आदिवासी व दलित समाज पूरी तरह जाग चुका है. झारखंड नामधारी पार्टियों व आदिवासियों के तथाकथित नेताओं ने उन्हें सिर्फ छला है. 60 सालों तक इस क्षेत्र का विकास क्यों नहीं हुआ, जबकि झारखंड नामधारी पार्टियां ही सत्ता में थी. हम लोग ईमानदारी के साथ काम कर रहे हैं, जिससे ऐसे लोगों को दर्द हो गया है, जो सिर्फ उनके नाम पर राजनीति करते थे. अब विकास दिख रहा है. भाजपा ने कभी तुष्टीकरण की राजनीति नहीं की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement