Advertisement
लापुंग : कर्रा के दो युवकों की मौत
महुगांव जंगल में बाइक दुर्घटना एक घायल, स्थिति खतरे से बाहर, फुटबॉल मैच खेलने नवाडीह जा रहे थे लापुंग : महुगांव-मुरूमकेला पथ पर महुगांव जंगल में बाइक दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी जबकि एक युवक घायल हो गया. मृतकों में कर्रा प्रखंड के धनामुंजी गांव निवासी सूरज सिंह व घुनसली के फनु […]
महुगांव जंगल में बाइक दुर्घटना
एक घायल, स्थिति खतरे से बाहर, फुटबॉल मैच खेलने नवाडीह जा रहे थे
लापुंग : महुगांव-मुरूमकेला पथ पर महुगांव जंगल में बाइक दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी जबकि एक युवक घायल हो गया. मृतकों में कर्रा प्रखंड के धनामुंजी गांव निवासी सूरज सिंह व घुनसली के फनु मुंडा शामिल हैं.
घायल संजय सिंह का इलाज लापुंग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी डॉ दिलीप उरांव ने किया. उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. सूचना मिलने पर लापुंग थाना के एएसआइ ने घटना की जानकारी ली. इस संबंध में लापुंग थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए मंगलवार को रिम्स भेजा जायेगा. जानकारी के अनुसार उक्त तीनों युवक फुटबॉल मैच खेलने नवाडीह (कामडारा) जा रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement