Advertisement
40 हजार करोड़ से बनेगा बंगाल सिलिकन वैली हब
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को अपनी महत्वाकांक्षी योजना ‘बंगाल सिलिकन वैली हब’ की आधारशिला रखी. यह योजना न्यूटाउन एरिया-2 में लगभग 100 एकड़ जमीन फैला होगा और इसके लिए लगभग 40 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह पूर्वी भारत का सबसे वृहद […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को अपनी महत्वाकांक्षी योजना ‘बंगाल सिलिकन वैली हब’ की आधारशिला रखी. यह योजना न्यूटाउन एरिया-2 में लगभग 100 एकड़ जमीन फैला होगा और इसके लिए लगभग 40 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह पूर्वी भारत का सबसे वृहद आइटी हब होगा जहां देश-विदेश की वृहद आइटी कंपनियां अपना केंद्र खोलेंगी.
इस हब में 10 हजार से भी अधिक लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा. इस मौके पर सुश्री बनर्जी ने कहा कि बंगाल डिजिटलीकरण का गंतव्य है. आइटी उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सिलिकन वैली में महज निवेश के नजरिए से नहीं बल्कि एक पारिवारिक सदस्य होने के नाते आइये.
सीएम ने कहा कि सिलिकन वैली हमारे लिए एक चुनौती थी, जब हमने इसकी कल्पना की तो मेरे मन में यह ख्याल आया कि आखिर जब अमेरिका में सिलिकन वैली हो सकती है तो हमारे यहां दूसरी सिलिकन वैली क्यों नहीं.
आइटी से जुड़े बड़े उद्यमियों को संबोधित करते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा कि राज्य में उद्योग के लिए उपयुक्त माहौल है और यहां निवेश के लिए जमीन कोई समस्या नहीं. आइटी विभाग के प्रधान सचिव देवाशीष सेन को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने और 100 एकड़ जमीन चिन्हित करने को कहा है. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018-19 के बजट सत्र में मुख्यमंत्री ने विधानसभा में इसकी घोषणा की थी.
करीब 100 एकड़ जमीन पर बननेवाले आइटी हब की लागत 40 हजार करोड़ होने का अनुमान है. उल्लेखनीय है कि बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट-2018 में कई विदेशी कंपनियों ने आइटी सेक्टर में निवेश की रुचि दिखायी थी और आइटी कंपनियों को एक छत के नीचे लाने के लिए मुख्यमंत्री ने बंगाल सिलिकल वैली हब की स्थापना करने की योजना बनायी है.
इस शिलान्यास समारोह में राज्य के वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा, शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, आइटी मंत्री ब्रात्य बसु, तकनीकी शिक्षा मंत्री पुर्णेंदु बसु, मुख्य सचिव मलय दे सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement